93 साल की गोल्डन दादी का कमाल, पानी देवी ने नेशनल मास्टर एथलेटिक्स में जीते 3 गोल्ड

जहां 93 साल की उम्र पूरी तरह खाट पर आराम करने की होती है, तो पानी देवी पूरे देश के लिए मिसाल बन गई है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेशनल मास्टर एथलेटिक्स में धाक जमाने वाली पानी देवी गोदारा
बीकानेर:

राजस्थान के बीकानेर की 93 वर्षीय पानी देवी गोदारा ने हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित 45वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉट पुट 100 मीटर दौड़ और डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी शानदार फिटनेस और खेल की क्षमताओं को साबित किया है. पानी देवी का अगला लक्ष्य अगस्त में स्वीडन में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीतना है. इसके अलावा सितंबर में इंडोनेशिया में होने वाली एशियन मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी उनका चयन हुआ है, जहां वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

बीकानेर की चौधरी कॉलोनी में रहने वाली पानी देवी अपनी गायों और भैंसों की सेवा करते हुए अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान देती हैं. वह नियमित रूप से व्यायाम करती हैं, जो उनकी सफलता का मुख्य कारण है. उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण से यह साबित होता है कि उम्र केवल एक संख्या है और अगर इच्छाशक्ति मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है.

पानी देवी की यह उपलब्धि न केवल बीकानेर, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. उनके संघर्ष और मेहनत से आज की महिलाओं को यह सीखने को मिलता है कि शिक्षा और सही दिनचर्या अपनाकर किसी भी आयु में सफलता प्राप्त की जा सकती है. पानी देवी ने कहा, 'मुझे विदेश जाने की बहुत खुशी है. मुझे यह खेल खेलते हुए तीन साल हो गए हैं. इन तीन साल में मैंने बहुत कुछ सीखा है. उसी दम पर मैंने यह सब हासिल किया है. मुझे उम्मीद है कि विदेश से भी मैं मेडल जीतकर लाऊंगी. मुझे खेलकूद में बहुत खुशी मिलती है और मैं हमेशा इसे जारी रखना चाहती हूं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में March में पारा 40 के करीब तो May June में क्या होगा? | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article