शर्मनाक! पाकिस्तान में रहते हैं 240 मिलियन लोग, पेरिस ओलंपिक में उतरे महज चंद खिलाड़ी

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान की अगुवाई जैवलिन थ्रोअर अर्शद नदीम कर रहे हैं. उनके अलावा पड़ोसी देश की दल में महिला तैराक जहांआरा नबी का भी नाम शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pakistan Olympics Team

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दुनिया भर के करीब सभी देश शिरकत करने के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान भी पेरिस ओलंपिक में दुनिया को चौंकाने के लिए तैयार है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पड़ोसी देश की तरफ से कुल 7 खिलाड़ी ही इस बार हिस्सा ले रहे हैं. ये थोड़ा अटपटा नजर आता है. क्योंकि पाकिस्तान में करीब 240 मिलियन लोग रहते हैं. ऐसे में ओलंपिक जैसे बड़े टूर्नामेंट में केवल 7 खिलाड़ियों का पहुंचना बेहद शर्मनाक नजर आ रहा है. 

पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान की अगुवाई जैवलिन थ्रोअर अर्शद नदीम कर रहे हैं. उनके अलावा पड़ोसी देश की दल में महिला तैराक जहांआरा नबी का नाम शामिल है. पेरिस ओलंपिक में वह 200 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में हिस्सा ले रही हैं. 

Advertisement

निशानेबाजी में गुलाम मुस्तफा बशीर, गुलफाम जोसेफ, किस्मला तलत, रफीक रियाज और मोहम्मद अहमद दुर्रानीश का नाम शामिल है. बशीर 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल, गुलफाम 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम, तलत 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड,  रियाज 100 मीटर और दुर्रानीश 200 मीटर फ्री स्टाइल में जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

ओलंपिक खेलों में पाकिस्तान के पदक 

पाकिस्तान को ओलंपिक खेलों में अबतक 10 पदक हाथ लगी है. इसमें 3 स्वर्ण, 3 रजत, और 4 कांस्य पदक शामिल है. यहां पाकिस्तान की हॉकी टीम का जलवा रहा है. टीम ने सर्वाधिक  3 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक सहित 8 पदक अपने नाम किए हैं. वहीं 2 अन्य पदक बॉक्सिंग और कुश्ती से आए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: निकहत जरीन को नहीं मिली सीड, जानें इसके पीछे की वजह
 

Featured Video Of The Day
Pakistan ने फिर तोड़ा Ceasefire, LoC पर रातभर की फायरिंग | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article