त्रिशा कर मधु ने दो भोजपुरी गानों पर जमाया रंग, लोग बोले- अक्खा भोजपुरी एक तरफ त्रिशा मधु एक तरफ

भोजपुरी सेंसेशन त्रिशा कर मधु ने दो पॉपुलर भोजपुरी गानों पर रील बनाई और ये दोनों ही रील्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
त्रिशा कर मधु की दो रील्स वायरल
Social Media
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा की चर्चित और खूबसूरत अभिनेत्री त्रिशा कर मधु ने मंगलवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो गानों पर रील्स बनाकर पोस्ट की, जो अब फैंस के बीच खूब चर्चा बटोर रही है. वीडियो में वह डांस और अभिनय का जलवा बखूबी दिखा रही है. पहले वीडियो में वह साड़ी में ठुमके लगाती दिख रही हैं, जबकि दूसरे वीडियो में वह गाड़ी में बैठकर अपने एक्सप्रेशन से दर्शकों को अपना कायल बना रही हैं. इन पोस्ट्स ने सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स का ध्यान खींचा और फैंस ने उनके अंदाज और परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की. 

पहले वीडियो में त्रिशा कर मधु 'पतरे कमरिया बा' गाने पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वह साड़ी पहने हुए ठुमके लगा रही हैं. उनकी डांस स्टेप्स और अदाएं देखने लायक हैं, जो गाने के म्यूजिक और बीट के साथ पूरी तरह मेल खा रही हैं. यह गाना शैलेन्द्र गौतम और शिवानी सिंह ने गाया है, जबकि इसके बोल राहुल खरवार ने लिखे हैं. म्यूजिक श्याम साइम का है और इसका कंपोजिशन भी राहुल खरवार ने किया है.

त्रिशा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. उनके फैंस कमेंट सेक्शन के जरिए जमकर तारीफ कर रहे हैं. दूसरे वीडियो में त्रिशा कर 'शीला हउ का' गाने पर रील बनाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वह एक गाड़ी में बैठी हुई हैं और अपने एक्सप्रेशन्स के जरिए से गाने की भावनाओं को दर्शकों तक पहुंचा रही हैं. वीडियो में उनकी अदाओं और चेहरे के हावभाव ने गाने को और भी मजेदार बना दिया है. यह गाना चंद जी और शिल्पी राज ने गाया है, जबकि इसके बोल मनु साहू ने लिखे हैं. म्यूजिक सतेन्द्र जी का है और इसका कंपोजिशन और मिक्सिंग गौरव रोशन ने किया है.

वीडियो में त्रिशा का स्टाइलिश और आकर्षक अंदाज दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहा है, और सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shri Guru Tegh Bahadur Sahib के 350वीं शहीदी दिवस पर कार्यक्रम, Arvind Kejriwal हुए शामिल