मोहम्मद इरफान और सना अजीज ने गाया नम्रता शर्मा प्रोडक्शन के लिए गाना, जल्द शूट होगा वीडियो

अभिनेत्री व प्रोड्यूसर नम्रता शर्मा ने मोहम्मद इरफान और सना अजीज की सुनहरी आवाज और निखिल कामथ के मधुर संगीत के साथ अपना पहला संगीत गीत रिकॉर्ड किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

अभिनेत्री व प्रोड्यूसर नम्रता शर्मा ने मोहम्मद इरफान और सना अजीज की सुनहरी आवाज और निखिल कामथ के मधुर संगीत के साथ अपना पहला संगीत गीत रिकॉर्ड किया है. इस म्यूजिक वीडियो को बहुत जल्द खूबसूरत विदेशी लोकेशंस में शूट किया जाएगा. इसका निर्माण नम्रता शर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है, जिसके गीत आलोक श्रीवास्तव ने लिखे हैं और इसके वीडियो का निर्देशन भी आलोक करेंगे.

मोहम्मद इरफ़ान और सना अज़ीज़ ने गाने को शानदार अंदाज़ में गाया है जिससे हर जगह यह गाना हिट होना तय माना जा रहा है. इस गाने को नम्रता शर्मा पर फिल्माया जाएगा जो एक प्रसिद्ध अभिनेता के साथ एक अभिनेत्री के रूप में उनका पहला गीत होगा. 

इस गाने को उन्होंने एक लोकप्रिय संगीत कंपनी द्वारा रिलीज करने की योजना बनाई है. मोहम्मद इरफान और सना अजीज के फैंस को गाने का बेसब्री से इंतजार है.

Featured Video Of The Day
BRICS Summit में PM Modi ने Pahalgam Attack की निंदा की, कही ये बात
Topics mentioned in this article