हेमा उपाध्याय की अंगूठी, शव ले जाने में इस्तेमाल किया गया वाहन बरामद : मुंबई पुलिस

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हेमा उपाध्याय की फाइल तस्वीर
मुंबई: कलाकार हेमा उपाध्याय एवं उनके वकील हरीश भंबानी के दोहरे हत्याकांड की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने शनिवार को अदालत से कहा कि उसने हत्या के समय हेमा के हाथ में पहनी अंगूठी और उस वाहन को बरामद कर लिया है, जिसमें शव ले जाए गए थे।

पुलिस ने यह सूचना बोरीवली के एक मजिस्ट्रेट को उस समय दी, जब तीनों गिरफ्तार आरोपियों - विजय राजभर, प्रदीप राजभर और आजाद राजभर को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने तीनों की पुलिस हिरासत 22 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी।

उन्होंने सूचित किया कि पीड़ितों के शवों को ले जाने के लिए प्रयुक्त टेम्पो और भंबानी की कार बरामद कर ली गई है और उसकी जांच की जाएगी।  इन शवों को कांदिवली में विद्याधर राजभर की कार्यशाला सह भंडारगृह से कार्डबोर्ड बॉक्स में रखकर टेम्पो में ले जाया गया।

जांच अधिकारी ने अदालत से कहा कि हत्या के समय हेमा ने जो अंगूठी पहन रखी थी, उसे बरामद कर लिया गया है तथा प्राथमिकी में लूट का आरोप भी शामिल कर लिया गया है।

इन तीनों के अलावा शिवकुमार राजभर उर्फ साधू को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है तथा उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। उसकी हिरासत की अवधि मंगलवार को समाप्त हो रही है। हेमा के पति चिंतन उपाध्याय से अपराध शाखा ने पूछताछ की है।
Featured Video Of The Day
Balochistan Liberation Army: बलूच लोगों के साथ PAK के बर्बर सलूक की दर्दनाक कहानी | NDTV Explainer