मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने इस नेता को बनाया मुंबई इकाई का अध्यक्ष

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष पद से मिलिंद देवड़ा के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने एकनाथ गायकवाड़ को पार्टी की मुंबई इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एकनाथ गायकवाड़ (फाइल फोटो)
मुंबई:

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष पद से मिलिंद देवड़ा के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने एकनाथ गायकवाड़ (Eknath Gaikwad) को पार्टी की मुंबई इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष ने गायकवाड़ को मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. आपको बता दें कि पूर्व सांसद गायकवाड़ महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं. आपको बता दें कि बीते दिनों मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों तक शहर इकाई की देखरेख के लिए तीन वरिष्ठ नेताओं के सामूहिक नेतृत्व की सिफारिश की थी. 

कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी, अब मिलिंद देवड़ा ने छोड़ा मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष पद

देवड़ा के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया था, 'इसके बारे में मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल को अवगत कराया गया है.' इस कदम को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के AICC के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद एकजुटता और सामूहिक जिम्मेदारी के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने अपना पद छोड़ दिया था. इसके बाद एक-एक कर कांग्रेस के कई नेताओं ने अपना पद छोड़ दिया. (इनपुट-भाषा से भी)

Advertisement

VIDEO: मैं अब कांग्रेस अध्यक्ष नहीं: राहुल गांधी

Featured Video Of The Day
Badarinath Dham Video | बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट, 40 क्विंटल फूलों से सजा मंदिर | Char Dhaam Yatra
Topics mentioned in this article