मुंबई में दही हांडी समारोहों के दौरान 45 गोविंदा घायल, पालघर में एक की मौत

जन्माष्टमी के अवसर पर मुंबई में दही हांडी समारोहों के दौरान कम से कम 45 लोग घायल हो गए. वहीं पालघर में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई: जन्माष्टमी के अवसर पर मुंबई में दही हांडी समारोहों के दौरान मानव पिरामिड बनाने के दौरान कम से कम 45 लोग घायल हो गए. वहीं पालघर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस अवसर पर दही हांडी फोड़ने के लिए समूचे महाराष्ट्र में गोविंदाओं की टोलियों के बीच प्रतिस्पर्धा रहती है. जन्माष्टमी का त्योहार घाटकोपर, दादर, लालबाग और भांडुप सहित समूचे शहर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. नगर निकाय के अधिकारियों के मुताबिक शाम पांच बजे तक मुंबई में करीब 45 गोविंदा घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: देशभक्ति के रंग में रंगे गोविंदा, तिरंगा 'दही हांडी' फोड़ गूंजा 'गोविंदा आला रे'

अधिकारियों ने बताया कि घायलों में एक की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

VIDEO : मुंबई में दही हांडी की धूम
पुलिस ने बताया कि पालघर में 21 साल के रोहन किनी की मिरगी का दौरा पड़ने से मौत हो गई. हांडी तोड़ने के बाद उसे मानव पिरामिड से नीचे उतारा गया, लेकिन इसके तुरंत बाद उसे मिरगी का दौरा पड़ा. अस्पताल ले जाते समय शाम करीब साढ़े छह बजे उसकी मौत हो गई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP News: Uttar Pradesh में सबसे ज्यादा Encounter इस शहर में | X-Ray Report
Topics mentioned in this article