मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को कहा कि वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद अगर उनकी पार्टी प्रदेश की सत्ता आई तो हम राज्य के शासकीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को बहाल करेंगे. हालांकि, मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं भाजपा नेता कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठे वादे किए हैं और कभी भी सत्ता में वापस नहीं आएगी.
मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के कार्यक्रम को यहां संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम पुरानी पेंशन बहाल करेंगे. हर हाल में लागू करेंगे. पुरानी पेंशन को कांग्रेस की दूसरे राज्यों की सरकारों ने भी लागू किया है.''
इस संबंध में पूछे जाने पर कृषि मंत्री पटेल ने ‘पीटीआई-भाषा' से कमलनाथ की वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनने एवं 15 महीने बाद गिरने की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस सत्ता में आई थी, लेकिन उसने लोगों और किसानों के साथ धोखा किया और अब वह वापस सत्ता में नहीं आने वाली है.''
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों की ऋण माफी, दिहाड़ी कर्मचारियों को नियमित करने एवं बेरोजगारी भत्ते सहित कई वादे किए थे, लेकिन उन्हें पूरा करने में विफल रही.
पटेल ने बताया, ‘‘कांग्रेस ने अपने तत्कालीन 15 महीने के शासनकाल में तब इस वादे को पूरा क्यों नहीं किया? अब लोग सच्चाई जानते हैं और कभी भी कांग्रेस को वोट नहीं देंगे.'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब ‘अस्तित्वहीन' है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)