दर्जनों लोगों को झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाला आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

पंकज कुर्रे ने बैंक लोन, ऑटो डील और अन्य मामलों में दर्जनों लोगों को झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

रायपुर: कोंडागांव में 47 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ठगी के इस मामले में दंतेश्वरी ऑटोमोबाइल के संचालक पंकज कुर्रे को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन कार जब्त की हैं. जानकारी के अनुसार पंकज कुर्रे ने बैंक लोन, ऑटो डील और अन्य मामलों में दर्जनों लोगों को झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की है.

जानें, पूरा मामला

कोंडागांव नगर के नेशनल हाईवे 30 पर पंकज कुर्रे दंतेश्वरी बजाज बाइक शोरूम संचालित करता था. कुछ महीने पहले पूर्व संचालक पंकज कुर्रे ने कंपनी को जानकारी दिए बिना शोरूम को दूसरे को बेच दिया और नए संचालक अब्दुल रसीद से 47,50,000 रुपये ले लिए. अनुबंध के बाद भी पंकज कुर्रे शोरूम से बेची जा रही गाडियों की रकम को अपने खाते में जमा करवाता रहा. 

रायपुर में छिपा था आरोपी 

अब्दुल रसीद ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज करवाई. इसके बाद आरोपी पंकज कुर्रे कोंडागांव से फरार हो गया और रायपुर लोटस कॉलोनी में जाकर छिप गया. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के गृहनगर जांजगीर से ठगी किए रुपये से खरीदी हुई एक आई टेन कार, एक स्वीफ्ट कार और डैटसन कार को जब्त किया.

आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी निमितेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. पंकज कुर्रे ने बैंक लोन, ऑटो डील और अन्य मामलों में दर्जनों लोगों को झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट