छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया. नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में सुरक्षा बलों ने अलग अलग मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है. गर्ग ने बताया कि ओरछा थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद डीआरजी के दल को रवाना किया गया था. दल जब जंगल में था तब सुबह आठ बजे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
बाद में जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए. बाद में जब सुरक्षा बल के जवानों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक नक्सली का शव मिला. उन्होंने बताया कि जब डीआरजी का दल दोपहर में अभियान में था तब नक्सलियों ने एक बार फिर गोलीबारी शुरू कर दी. इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक अन्य नक्सली को मार गिराया. सुरक्षा बलों के जवानों ने घटनास्थल से नक्सली का शव और हथियार बरामद किया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है. सुरक्षा बल के जवान जब शिविर में लौटेंगे तब इस संबंध में अधिक जानकारी मिली सकेगी.
सुरक्षा बलों ने इससे पहले शुक्रवार को बस्तर जिले में मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया था तथा घटनास्थल से एके 47 राइफल समेत तीन हथियार बरामद किए थे. मारी गई नक्सली की पहचान पीएलजीए प्लाटून नंबर 24 की सदस्य मंगली के रूप में हुई है.