छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने सुकमा में चार और बीजापुर में एक नक्सली को गिरफ्तार किया

बस्तर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल की कार्रवाई में पांच नक्सली गिरफ्तार

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि सुरक्षा बलों ने क्षेत्र के सुकमा जिले में चार नक्सलियों तथा बीजापुर जिले में एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा ​जिले के तोंगपाल थाना से रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को बेंगपाल मोड़ और झीरम घाटी की ओर रवाना किया गया था.

उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल के जवान बेंगपाल मोड़ के करीब थे तब कुछ लोग वहां से भागने का प्रयास करने लगे. बाद में पुलिस दल ने घेराबंदी कर चार नक्सलियों गंगो कुंजामी (35), फगनू सोड़ी (40), हड़मा मड़कामी (20) और बामन करटामी (20) को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली दरभा डिविजन के अंतर्गत कटेकल्याण एरिया कमेटी में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे. सुरक्षा बलों ने उनसे नक्सली पर्चा बरामद किया है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, विस्फोट और लूट की घटना में शामिल एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेरपाल गांव में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर नक्सली रैनु ओयाम (21) को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के सिर पर 10 हजार रुपए का इनाम है.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan के लिए बन रहा फाइनल प्‍लान! 40 मिनट तक चली PM Modi और रक्षा मंत्री की बैठक
Topics mentioned in this article