सतना: चितहरा नर्सरी के पास खड़े ट्रक से टकराई बाइक  तीन लोगों की मौत

सतना के मझगवां थाना अंर्तगत चितहरा मोड़ नर्सरी के पास दर्दनाक हादसा हो गया. सोमवार की देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई. जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सतना के मझगवां थाना अंर्तगत चितहरा मोड़ नर्सरी के पास दर्दनाक हादसा हो गया. सोमवार की देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई. जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान  सीताराम कोल पिता 48 वर्ष निवासी पिंडरा थाना मझगवां, छोटेलाल कोल 56 वर्ष निवासी पिंडरा थाना मझगवां और छोटेलाल कोल 28 वर्ष निवासी डांडीटोला शुकवाह थाना धारकुण्डी के रुप में की गई है.


देर रात तीनों लोग बाइक क्रमांक एमपी 17 एमपाई 4115 में सवार होकर चितहरा मोड़ के होकर मझगवां की ओर जा रहे थे. जैसे ही नर्सरी के पास पहुंचे ट्रक से टकरा गए.  बताया गया है कि देर रात जिस ट्रक से बाइक टकराई थी उसी से दो अन्य वाहन देर रात टकराए. दुर्घटना के बाद भी सड़क से ट्रक को नहीं हटाया गया था, जिससे देर रात टाटा 407 और एक अन्य ट्रक भी टकरा गया। हादसे के बाद सतना -चित्रकूट मार्ग काफी देर तक वाधित हुआ.

मझगवां थाना प्रभारी आदित्य सेन ने बताया कि ट्रक देर रात खराब हो गया था. जिसके कारण वह आधी रोड़ पर खड़ा था. मोड़ होने के कारण जिन वाहनों की गति ज्यादा रही वे उससे टकराए हैं. सुबह हुई टक्कर में जनहानि नहीं हुई है. सिर्फ वाहनों में ही टूट-फूट हुई है. फिलहाल इस मामले में विधिवत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है. मृतकों का पीएम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

Featured Video Of The Day
Jaisalmer Bus Accident में 21 लोगों की मौत, जिम्मेदार कौन? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article