छत्तीसगढ़ सरकार में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है इस्तीफे के बाद प्रेमसाय सिंह टेकाम अपने गृह ज़िले सूरजपुर पहुँच गये है। मीडिया से बात करते हुए टेकाम का दर्द झलक आया टेकाम ने कहा मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार होता है किसे मंत्री बनाये उन्होंने कहा पार्टी आलाकमान का निर्देश है मैंने इस्तीफ़ा दे दिया। उन्होंने ने कहा इस्तीफ़ा दिया नहीं जाता लिया जाता है.
ग़ौरतलब है चुनाव से पहले कांग्रेस में सर्जरी चल रही है कल ही पीसीसी अध्यक्ष को बदला गया है. उनकी जगह दीपक बैज को पीसीसी अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. खबर है मोहन मरकम को मंत्री बनाया जाएगा और कल ही उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है.
Featured Video Of The Day
IndiGO Flight Cancellation से अपनों की अस्थियां विसर्जन करने तक को परिजन लाचार परेशान | Flight News














