जमानत पर रिहा आरोपी ने चाकू की नोक पर पीड़िता से दोबारा किया रेप, दोस्त ने बनाया VIDEO

पुलिस ने बताया कि महिला ने शिकायत की है कि यह घटना एक माह पहले की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतिकात्मक तस्वीर.
जबलपुर:

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बलात्कार के एक मामले में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा हुए एक व्यक्ति ने अपने मित्र के साथ मिलकर पीड़िता से कथित रूप से दोबारा सामूहिक बलात्कार किया और घटना का वीडियो बनाकर उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया. पुलिस ने बताया कि महिला ने शिकायत की है कि यह घटना एक माह पहले की है.

अधिकारी ने कहा कि पीड़िता अब 19 साल की है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने उसके साथ दो साल पहले बलात्कार किया था और उस समय वह नाबालिग थी.

पाटन थाना प्रभारी आसिफ इकबाल ने कहा, ‘शिकायतकर्ता के मुताबिक, विवेक पटेल ने दो साल पहले उसके साथ बलात्कार किया था. उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर फिर यही अपराध किया है.'

प्रेमी ने ही बेच दिया, कई बार हुआ रेप, अब सदमे से उबरकर कॉलेज जाने की तैयारी कर रही है पीड़िता

इकबाल ने कहा कि पीड़िता से बलात्कार के आरोप में पटेल को 2020 में गिरफ्तार किया गया था. उसके एक साल बाद 2021 में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.

अधिकारी ने पीड़िता की शिकायत के हवाले से बताया कि आरोप करीब एक माह पहले अपने दोस्त के साथ चाकू लेकर जबरन उसके घर में घुस आया और उन्होंने उससे सामूहिक बलात्कार किया. दोनों आरोपियों ने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया और पटेल ने पिछली शिकायत वापस नहीं लेने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी.

Advertisement

दिल्ली : चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप, दरिंदों ने पीड़िता का वीडियो भी बनाया, तीन गिरफ्तार

इकबाल ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सोमवार को सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story
Topics mentioned in this article