भाई ने की पिता की हत्या, 8 साल बाद जेल से निकला तो दूसरे भाई ने लिया खौफनाक बदला

Indore Crime News: कहानी का नया मोड़ उसे वक्त आया जब 14 जुलाई 2025 अजय तोमर को पैरोल पर रिहा किया गया. इसके बाद मौके का फायदा उठाकर मृतक अजय तोमर के भाई भानू ने बदले का प्लान बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भाई ने अपने ही भाई से लिया पिता की मौत का बदला

Indore Crime; इंदौर के शिवपुरी जिले के सुभाष पुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इस मामले में हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का खास सगा भाई है, जो इंदौर पुलिस में ASI पर पर तैनात है. बताया गया है कि इस सगे भाई भानू तोमर ने अपने भाई को मौत के घाट उतारने के लिए एक नाबालिग लड़की का सहारा लिया और उसे पहले उसके जाल में फंसाया, फिर रास्ते में लड़की की बताई हुई जगह पर भाड़े के हमलावरों से गोली मारकर हत्या करवा दी. 

अजय तोमर ने की थी पिता की हत्या

अजय तोमर पैरोल पर जेल से छूटकर बाहर आया था और यह घटना 23 जुलाई की है. इतना ही नहीं अपने भाई अजय तोमर का अंतिम संस्कार करवाने के बाद वह इंडिया से बाहर बैंकॉक भाग गया. पुलिस जानकारी में सामने आया है कि दोनों के बीच में पारिवारिक विवाद था और मृतक अजय तोमर पर अपने पिता की हत्या का आरोप था. उसने अपने पुलिस अधिकारी पिता को सिर में चार गोलियां मारकर मौत के घाट उतारा था. जिसकी सजा काटते हुए उसे ग्वालियर जेल से 14 जुलाई को पैरोल को छोड़ा गया था. उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. 

बदला लेना चाहता था दूसरा भाई

दोनों भाइयों के बीच विवाद की वजह पिता की हत्या थी. पिता की हत्या का आरोप मृतक अजय तोमर पर था और आरोपी ASI अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता था. यही वजह थी कि उसने एक सुपारी किलर को अपने ही भाई को मौत के घाट उतारने के लिए ₹100000 की सुपारी दी और उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. 

यूपी के बाराबंकी में कांस्टेबल ने खेतों में की कांस्टेबल पत्नी की हत्या, जानें वजह

लड़की ने ऐसे बिछाया जाल 

जिस नाबालिग लड़की का सहारा लेकर एएसआई ने अपने भाई को जाल में फंसाया था,  उस लड़की ने एक पेट्रोल पंप के पास वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर गाड़ी रूकवाई थी. इसी दौरान वहां हमलावर आए और उन्होंने एक के बाद एक कई गोलियां चलाईं, जिसमें अजय तोमर मारा गया. फिलहाल ये लड़की भी पुलिस की गिरफ्त में है.  

इस हत्याकांड की पूरी कहानी का खुलासा करते हुए शिवपुरी जिले की सुभाष पुरा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है,  जिनमें एक शूटर है, जिसका नाम पुलिस ने धर्मेंद्र कुशवाहा बताया है. उसका साथ देने वाला महेश तोमर नाम का शख्स है, जो पुलिस की गिरफ्त में है और तीसरी वो नाबालिग लड़की है जो इस हत्याकांड में शामिल थी. 

लड़की पर पहले से दर्ज है केस 

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस मामले में शामिल नाबालिग लड़की एक गैंगरेप की घटना में भी आरोपी है. बताया गया है कि नाबालिग लड़की इंदौर के एक बालिका संरक्षण केंद्र से फरार हुई थी, जो एक गैंगरेप में सह आरोपी है. फिलहाल उसे जेल भेजने की तैयारी है. 

मास्टरमाइंड ASI को भारत लाने की तैयारी

इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड मृतक का सगा भाई असी भानु तोमर फरार होकर बैंकॉक जला गया था, जिसे अब भारत लाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी. मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने के लिए 3 अगस्त 2025 को भानू तोमर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है और उसे भारत वापस लाने की कोशिश जारी है. 

Advertisement

यहां से शुरू हुई मौत की कहानी 

मौत के खेल की ये कहानी 23 मई 2017 को शुरू हुई, जहां मृतक अजय तोमर ने ग्वालियर में अपने पिता पुलिस निरीक्षक हनुमान तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी घटना में उसने अपने भाई भानू पर भी जानलेवा हमला किया. मामला पुलिस थाने से होकर न्यायालय पहुंचा और 2017 के बाद कोर्ट ने अजय तोमर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इसके बाद उसे ग्वालियर केंद्रीय जेल में बंद किया गया. वहीं भानू तोमर को पिता की अनुकंपा नियुक्ति से इंदौर पुलिस में एएसआई के पद पर नौकरी मिल गई. 

इस कहानी का नया मोड़ उसे वक्त आया जब 14 जुलाई 2025 अजय तोमर को पैरोल पर रिहा किया गया. मौके का फायदा उठाकर मृतक अजय तोमर के भाई भानू ने बदले का प्लान बनाया और ग्वालियर के अपराधी धर्मेंद्र कुशवाह को एक लाख रुपए की सुपारी दी. 23 जुलाई 2025 को शिवपुरी जिले के सुभाष पुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास धर्मेंद्र ने मोनेश तोमर की मदद से एक नाबालिग लड़की के जरिए अजय को फंसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस  ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और अब मास्टरमाइंड भानू तोमर को लाने की तैयारी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Flood: महाराष्ट्र में कैसे बाढ़ ने लील लीएक व्यक्ति की जान, देखिए | News Headquarter