मध्यप्रदेश: तीन साल पहले महाराष्ट्र में गायब हुई महिला अचानक अपने ही शहर में मिली

महिला साल 2017 में शिरडी में साईंबाबा के मंदिर में गई थी, मंदिर से बाहर निकलते समय वह गुम हो गई थी

Advertisement
Read Time: 5 mins
इंदौर:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के शिरडी (Shirdi) में तीन साल पहले गुम हुई एक 38 साल की महिला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में शनिवार को मिल गई. पुलिस ने बताया कि इंदौर की निवासी यह महिला साल 2017 में शिरडी में साईंबाबा के मंदिर में गई थी. मंदिर से बाहर निकलते समय वह गुम हो गई थी.

महिला के पति ने शिरडी पुलिस थाने में उसके गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके अलावा उसने हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका भी दायर की थी. 

अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र के अहमदनगर की जिला पुलिस की एक टीम (जिसके अधिकार क्षेत्र में शिरडी आती है) को आखिरकार गायब महिला मिल गई. वह इंदौर में उसकी बहन के घर के पास मिली. उन्होंने बताया कि महिला अस्वस्थ है और यह बताने की स्थिति में नहीं है कि वह पिछले तीन साल से कहां थी. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
No Vehicle Zone: बाजार में खो गई है आपकी सड़क? | Traffic Police | Traffic Alert | Traffic Jam