मध्य प्रदेश : जबलपुर में Alliance Air का विमान रनवे से फिसला, 55 यात्री थे सवार, DGCA ने शुरू की जांच

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई भी यात्री या चालक दल का सदस्य घायल नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सभी यात्री सुरक्षित हैं.
जबलपुर:

दिल्ली से 55 यात्रियों को लेकर गया अलायंस एयर का एक विमान शनिवार दोपहर जबलपुर हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से आगे निकल गया. यह जानकारी विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई भी यात्री या चालक दल का सदस्य घायल नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि डीजीसीए ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

उन्होंने बताया कि दिल्ली-जबलपुर उड़ान को एटीआर-72 विमान से संचालित किया गया था. उन्होंने बताया कि यह विमान दिल्ली से दोपहर करीब 11.30 बजे रवाना हुआ था और दोपहर करीब 1.15 बजे मध्य प्रदेश के जबलपुर में उतरा.

उन्होंने बताया कि विमान में 55 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे और घटना के बाद वे सुरक्षित उतर गए. यह घटना डुमना में हवाई अड्डे पर हुई जो जबलपुर शहर से लगभग 21 किलोमीटर दूर स्थित है.

हवाईअड्डा निदेशक कुसुम दास ने बताया कि हवाईअड्डे पर परिचालन चार से पांच घंटे के लिए रोक दिया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Canada Temple Attack: खालिस्तानी पुलिसकर्मी Harinder Sohi के बारे में Exclusive जानकारी
Topics mentioned in this article