कांकेर: नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, जनअदालत में हत्या की ली जिम्मेदारी

नक्सलियों ने 21 जून को भी कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम केसोकोडी में अपने साथी को मौत के घाट उतारा था. जिसका शव नक्सल वर्दी में पुलिस को मिला. नक्सलियों ने अपने साथी के शव के पास पर्चा फेका था. जिसमे संगठन में महिलाओं के साथ अमर्यादित व्यवहार का कारण बताया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

एक बार फिर नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की जिम्मेदारी ली है. नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए जन अदालत में उसकी हत्या कर दी. नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी सप्ताह भर बाद बैनर पोस्टर लगाकर ली है. दरअसल कांकेर जिले के ग्राम जूंगड़ा में 26 जून की सुबह 11 बजे सरपंच के नेतृत्व में कुछ ग्रामीण कोयलीबेड़ा थाना पहुंचे थे. उन्होंने ग्राम जूंगड़ा निवासी सनकु राम गोटा पिता धरमु राम गोटा 33 वर्ष की मृत्यु/ हत्या की सूचना दी थी. पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोयलीबेड़ा लाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर जांच कर रही थी. तभी घटना के 1 सप्ताह बाद नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए युवक सनकु राम की हत्या की बात कबूल करते हुए भारी मात्रा में बैनर ग्राम आलपरस में लगाये है.

बैनर पोस्टर में नक्सलियो ने मृतक युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप भी लगाया है. नक्सलियों द्वारा लगाया गया यह बैनर रावघाट एरिया कमेटी ने जारी किया है, जिसमें हत्या की बात लिखी हुई है.

अपने साथी को भी उतारा था मौत के घाट

नक्सलियों ने 21 जून को भी कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम केसोकोडी में अपने साथी को मौत के घाट उतारा था. जिसका शव नक्सल वर्दी में पुलिस को मिला. नक्सलियों ने अपने साथी के शव के पास पर्चा फेका था. जिसमे संगठन में महिलाओं के साथ अमर्यादित व्यवहार का कारण बताया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amrit Bharat Station Scheme: बिजनौर रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट कैसे हुआ? PM Modi करेंगे शुभारंभ
Topics mentioned in this article