इंदौर: क्रिप्टोकरंसी के नाम पर 87 लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

गोलोबल क्रॉस नामक कंपनी के माध्यम से क्रिप्टोकरंसी के नाम पर ठगी कर 87 लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने नोएडा से  गिरफ्तार किया है. आरोपी ने विदेश में मनी ट्रांसफर के बाद खुद के खाते में रूपय ट्रांसफर कर लिए और कंपनी में नौकरी छोड़ा नोएडा फरार हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इंदौर:

गोलोबल क्रॉस नामक कंपनी के माध्यम से क्रिप्टोकरंसी के नाम पर ठगी कर 87 लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने नोएडा से  गिरफ्तार किया है. आरोपी ने विदेश में मनी ट्रांसफर के बाद खुद के खाते में रूपय ट्रांसफर कर लिए और कंपनी में नौकरी छोड़ा नोएडा फरार हो गया था.

भवर कुआं पुलिस थाना क्षेत्र  इंदौर  में आईटी पार्क में ग्लोबल क्रश नाम से संचालित होने वाली कंपनी में काम करने वाले  कर्मचारी ने 87 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. शशिकांत चौरसिया थाना प्रभारी भवर कुआं पुलिस थाना इंदौर ने बयाता  कि ग्लोबल क्रश के डायरेक्टर रोमिल जैन की शिकायत पर पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि राजुकमार यादव नामक एक कर्मचारी ग्लोबल क्रश कंपनी जो क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट कराने का कार्य करती है में कार्य करता था. आरोपी राजकुमार ने जब एक इन्वेस्टर के 87 लाख रूपए फॉरेन इन्वेस्टर्स के कंपनी के वॉलेट में आया तो उस वॉलेट से अपने वॉलेट में पेमेंट ट्रांसफर कर दिया.

भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट भी करा दिया क्योंकि यह पेमेंट विदेशी था जिसके बाद नौकरी छोड़ कर आरोपी फरार हो गया.  पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि आरोपी नोएडा में किसी अन्य कंपनी में कार्य कर रहा है. पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश कर उसे नोएडा से गिरफ्तार किया गया और उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर उसका पुलिस रिमांड लिया गया. अब पुलिस आरोपी से रुपए बरामद करने में लगी हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi in Tamil Nadu: पीएम ने Tuticorin Airport के नए टर्मिनल का किया उद्धाटन, इंतजाम का लिया जायजा
Topics mentioned in this article