मध्यप्रदेश: छिंदवाड़ा में सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ी कार, पिता और 4 महीने की बच्ची की दर्दनाक मौत

छिंदवाड़ा में पांढुर्ना के नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा होने से पिता और चार महीने की बच्ची की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सड़क पर खड़े ट्रक को तेज़ रफ्तार कार ने मारी टक्कर
छिंदवाड़ा (एमपी):

मध्यप्रदेश के पांढुर्ना के नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को सड़क पर खड़े ट्रक से तेज़ रफ्तार कार की टक्कर हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और 4 महीने की बच्ची की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है.

यह हादसा शुक्रवार शाम 5 बजे के दौरान हुआ, जब राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर भोपाल से नागपुर की ओर आ रही कार सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ गई. कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे. जिनमें से दो लोगों (पिता और चार साल की बच्ची) की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इस सड़क हादसे को लेकर बड़चिचोली पुलिस चौकी प्रभारी आशीष भिमटे के मुताबिक पुलिस टीम ने घायलों को पांढुर्णा सिविल अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कि कार में सवार मृतक की पत्नी नीतू खेरड़े को सिर पर, मृतक के पिता डॉ. गिरीश खेरडे को पैर पर और मृतक की माता को कमर पर चोट लगी है, घायलों के इलाज के लिए उन्हें नागपुर रेफर किया गया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Bypolls: Tejashwi Yadav के बयान पर Prashant Kishore का पलटवार, कहा-'तीसरे नंबर पर जाएगी RJD'