मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. आरोपी युवकों ने लोन की किस्त का कलेक्शन करने आए कर्मचारी के साथ लाखों की लूट की. इस दौरान बदमाशों ने 1 लाख 38 हजार 750 रुपये, कलेक्शन मशीन और कंपनी के कागजों को लूटा. घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं दो आरोपियों की तलाश जारी है.
दरअसल, लव कुश नामक युवक एल.एन.टी. फाइनेंस कंपनी में लोन की किस्त कलेक्शन का काम करता था. जब लव कुश अपनी मोटर साइकिल से बायखेडा कलेक्शन के लिए जा रहा था, तब दो मोटर साइकिल सवार, जिसमें एक बाइक पर दो व्यक्ति और दूसरी बाइक पर एक व्यक्ति सवार था, उन्होंने लव कुश का रुपयों से टंगा बैग पीछे से छीन लिया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया को पहली बार उनके गढ़ में ललकारेंगी प्रियंका गांधी, 22 जुलाई को विशाल जनसभा
इस दौरान पीड़ित युवक को मोटर साइकिल से गिरने की वजह से काफी चोट भी आई. वहीं बाइक सवार बदमाश रुपयो से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो गए. बैग में करीब 1 लाख 38 हजार 750 रुपये, कलेक्शन मशीन समेत कंपनी के कागज और पीड़ित का आधार कार्ड भी था. वहीं पीड़ित के चिल्लाने पर आस-पास के लोगों ने एक मोटर साइकिल सवार बदमाश को बाइक से गिराकर उसे दबोच लिया. जबकि दो बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. बहरहाल पुलिस एक बदमाश को गिरफ्तार कर अन्य फरार दो बदमाशों की तलाश में जुट गई है.