छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ग्राम-दोनर के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हाइवा ने बाइक सवार शिक्षक को रौंद दिया हैं, इस हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना से आसपास के लोग आक्रोशित हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है.पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है.वहीं ड्राइवर मौके से फरार है. यह मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार,अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दोनर मार्ग पर रेत से भरे हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की मौके पर मौत हो गई. रेत से भरे हाइवा के चक्के में दबने से शिक्षक का सिर बुरी तरीके से कुचला गया. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. दरअसल गांव के ग्रामीणों का कहना है की जिले में रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन लगातार जारी हैं, खदानों के बंद होने के बाद भी यहां धड़ल्ले से जारी है.
उनका यह भी कहना है कि खदानें केवल कागजों पर बंद है,लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि खदानें धड़ल्ले से चल रही है,और कहीं ना कहीं अवैध उत्खनन में प्रशासनिक अधिकारी भी इसके जिम्मेदार बताए जा रहे हैं,जिन्होंने अपनी चुप्पी साधे हुए हैं,वही मृतक शिक्षक का नाम रामचंद्र साहू बताया जा रहा है.
शिक्षक कातालबोड़ से कुकरेल जा रहे थे, आपको बता दें कि लगातार ऐसी सड़क दुर्घटनाएं रेत से भरी हाईवा की वजह से हो रही है,लेकिन जिला प्रशासन ने कभी इस बात को गंभीरता से नहीं लिया हैं, वही लगातार अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का सिलसिला यह थम नहीं रहा, जिसकी वजह से एक निर्दोष की दर्दनाक मौत हो गई,अब सवाल यह उठता है,कि इस दुखद घटना का जिम्मेदार कौन है, और अब देखना यह भी होगा कि प्रशासन द्वारा अभी भी कोई सख्त कार्यवाही की जाएगी या नहीं या प्रशासन अभी इस पर चुप्पी साधे हुए रहेगी,इसी तरह निर्दोषों की जान भी जाती रहेगी, और अब देखना होगा की मौके पर पहुंची पुलिस इस पर क्या कार्यवाही करती है,