छत्तीसगढ़: नशे की लत पूरी करने के लिए शराब की जगह दवा पीने से तीन की मौत

इसी तरह की एक घटना राज्य के बिलासपुर जिले में चार से छह मई के बीच हुई थी जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराब के विकल्प के तौर पर अल्कोहल युक्त दवा पीने से तीन लोगों की मौत हो गई. सिविल लाइंस थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि नशे के लिए दवा पीने की वजह से तीन लोगों की मौत सात मई को हुई थी. हालांकि, एक मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की पड़ताल करने के बाद रविवार को यह मामला प्रकाश में आया.

मृतकों की पहचान मनीष वर्मा, दलवीर सिंह परमार और बलविंदर सिंह के रूप में हुई. ये सभी पांडरी इलाके के रहने वाले थे.

इसी तरह की एक घटना राज्य के बिलासपुर जिले में चार से छह मई के बीच हुई थी जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी. इन लोगों ने कथित तौर पर शराब की जगह अल्कोहल युक्त होम्योपैथिक सीरप पी लिया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jaipur Hit and Run Case: शराब के नशे में सड़क पर लोगों को रौंदा, हादसे पर क्या बोले Balmukund Acharya
Topics mentioned in this article