Chhattisgarh: 9 साल की मासूम से रेप, आरोपी सौतेले पिता को मौत तक कारावास की सजा

बालिका की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बालिका से बलात्कार, आरोपी को मृत्यु तक कारावास की सजा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की अदालत ने 9 वर्षीय सौतेली बेटी से बलात्कार के आरोप में व्यक्ति को मृत्यु तक कारावास की सजा सुनाई है. रायपुर में विशेष लोक अभियोजन मोरिशा नायडु ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जिले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शुभ्रा पचौरी की अदालत ने नौ वर्षीय बालिका से बलात्कार के मामले में उसके 20 वर्षीय सौतेले पिता को मृत्यु तक कारावास की सजा सुनाई है.

नायडु ने बताया कि अदालत ने आरोपी पर 90 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. उन्होंने बताया कि अदालत ने आरोपी को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम तथा भारतीय दंड विधान की संबंधित धाराओं के तहत सजा सुनाई है.

लोक अभियोजक ने बताया कि इस वर्ष पांच जून को आरोपी ने बालिका का बलात्कार किया था. बाद में बालिका की मां ने शहर के तेलीबांधा इलाके में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. बालिका की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
National Herald Case: ED ने दाखिल की चार्जशीट, Sonia Gandhi और Rahul Gandhi का नाम | Breaking News
Topics mentioned in this article