छत्तीसगढ़: कल ऑडिट होने वाली फाइलें आज जलकर हुईं खाक

मंगलवार की सुबह अचानक भानुप्रतापपुर पूर्व वनमंडल के दफ्तर में आग लग गई. आग लगने के पीछे के स्पष्ट कारण का अभी पता नहीं चला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कांकेर: दफ्तर में अचानक आग लगने की वजह से ऑडिट के लिए रखी सारी फाइलें जलकर खाक हो गई हैं. जिले के भानुप्रतापपुर स्थित पूर्व वनमंडल कार्यालय के डीएफओ दफ्तर में ऑडिट के लिए रखी सारी फाइल जलकर खाक हो गईं. अचानक दफ्तर में लगी आग के पीछे के कारणों का पता नहीं लग पाया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

दरअसल, मंगलवार की सुबह अचानक भानुप्रतापपुर पूर्व वनमंडल के दफ्तर में आग लग गई. आग लगने के पीछे के स्पष्ट कारण का अभी पता नहीं चला है. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. डीएफओ चेंबर आग की चपेट में आ गया था.

विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल फायरब्रिगेड को आग की सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग से डीएफओ चेंबर के जरूरी दस्तावेज जल गए हैं और कल यानी 5 जुलाई को फाइलें ऑडिट होनी थी. जिसके लिए सारी फाइलें डीएफओ दफ्तर लाईं गई थी.ऑडिट सीसीएफ राजू आगासिमनी करने वाले थे.

घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ जाधव श्री कृष्ण, परिक्षेत्र अधिकारी दुर्गुकोंडल मुकेश नेताम और पुलिस की टीम पहुंची. आगजनी की घटना से कितना नुकसान हुआ है फिलहाल अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से गुरेज कर रहे है.

Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article