छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,519 नए मामले

Chhattisgarh Coronavirus Cases: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 5,88,818 हो गई, सबसे अधिक मामले राजधानी रायपुर में

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
रायपुर:

Chhattisgarh Coronavirus Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 14,519 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 5,88,818 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज संक्रमण के 14,519 मामले सामने आए हैं. 

इनमें रायपुर जिले से 3081, दुर्ग से 1659, राजनांदगांव से 885, बालोद से 481, बेमेतरा से 300, कबीरधाम से 283, धमतरी से 315, बलौदाबाजार से 625, महासमुंद से 299, गरियाबंद से 368, बिलासपुर से 1260, रायगढ़ से 855, कोरबा से 699, जांजगीर चांपा से 661, मुंगेली से 287, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 198, सरगुजा से 657, कोरिया से 177, सूरजपुर से 222, बलरामपुर से 87, जशपुर से 315, बस्तर से 193, कोंडागांव से 195, दंतेवाड़ा से 43, सुकमा से 10, कांकेर से 322, नारायणपुर से 13, बीजापुर से 20 और अन्य राज्य से नौ मामले हैं.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 5,88,818 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 4,59,600 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 1,22,751 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में 6467 लोगों की मौत हुई है.
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,23,943 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 1846 लोगों की मौत हुई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Avadh Ojha Sir Joins AAP: Liquor Scam में Kejriwal Jail गए, फिर भी ओझा सर के मन को क्यों भाए?