छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 15 साल बंद रहने के बाद बहाल हुई बस सेवा

छत्तीसगढ़ के इस इलाके में माओवादी गतिविधियों के कारण बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर बस सेवा पिछले 15 वर्षों से बंद थी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
बीजापुर (छत्तीसगढ़):

राज्य के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 साल के अंतराल के बाद रविवार को फिर से बस सेवा बहाल हुई. अधिकारियों के मुताबिक माओवादी गतिविधियों के कारण सुविधाओं से वंचित स्थानीय लोगों के लिए यह बहुत बड़ी राहत है. राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 25 किलोमीटर लंबे बीजापुर-गंगालूर रोड पर बस सेवा फिर से शुरू की गई है.

कांग्रेस विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी ने बीजापुर से गंगालूर गांव जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह बस सेवा निजी बस संचालक द्वारा संचालित होगी.

गंगालूर के सरपंच राजू कलमू ने कहा कि बस सेवा इस क्षेत्र की जीवन रेखा की तरह थी है क्योंकि लोग मुख्य रूप से इस पर निर्भर थे. उन्होंने कहा, "बस सेवा को फिर से शुरू करना स्थानीय लोगों विशेषकर महिलाओं, बच्चों और बीमार लोगों के लिए एक बड़ी राहत है. लोगों को अब बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.''

पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने कहा कि इलाके में माओवादी गतिविधियों के कारण इस मार्ग पर बस सेवा पिछले 15 वर्षों से निलंबित थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloud Burst: जम्मू-कश्मीर में फटा बादल... हाईवे पर फंसे लोगों ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article