अम्बिकापुर : पुलिस ने नहीं लिया एक्शन तो गैरेज के मालिकों ने योजना बनाकर चोरों को सामान के साथ धर दबोचा

दरअसल ये पूरा मामला अंबिकापुर रिंग रोड से लगे बॉडी गैरेजो का है. जहां लम्बे समय से चोरी हो रही थी. गैरेज मालिकों के द्वारा कई बार अंबिकापुर कोतवाली व मणिपुर थाना में शिकायत दर्ज भी कराया गया लेकिन उन्हें इस दौरान कोई भी लाभ होता नहीं दिखाई पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर के रिंग रोड स्थित ट्रक बॉडी गैरेज के मालिक चोरी से परेशान थे. चोरी की जानकारी कई बार पुलिस को दे चुके थे. पुलिस ने इस मामले पर ज़्यादा गंभीरता नहीं दिखाई. ऐसे में गैरेज के मालिकों ने चोरों को पकड़ने की योजना बनाई. ट्रक गैरेज के मालिकों ने 4 सदस्यीय चोर गिरोह को धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया. ये चोर गैरेज से लोहा, बैटरी, ट्रक के वायरिंग व अन्य सामान चोरी कर रहे थे.

दरअसल ये पूरा मामला अंबिकापुर रिंग रोड से लगे बॉडी गैरेजो का है. जहां लम्बे समय से चोरी हो रही थी. गैरेज मालिकों के द्वारा कई बार अंबिकापुर कोतवाली व मणिपुर थाना में शिकायत दर्ज भी कराया गया लेकिन उन्हें इस दौरान कोई भी लाभ होता नहीं दिखाई पड़ा.  चोरी होने के कारण उनका व्यवसाय काफी प्रभावित हो रहा था. इसे देखते हुए सभी गैरेज मालिकों ने चोरों पकड़ने के लिए एक योजना बनाई, जिसके तहत उन्होंने पहले गैरेज में कीमती सामानों को फैला कर छोड़ दिया और रात भर अलग-अलग स्थानों में छिपकर चोरों की राह देखने लगे. बीती रात रिंग रोड के अब्दुल बॉडी गैरेज में 5 की संख्या में यह चोर घुसे और  चोरी का अंजाम देने में जुट गए. तभी गैरेज के वर्करों ने चोरों को धर दबोचा और रस्सी से बांध दिया.

इस बीच एक चोर किसी तरह से रस्सी खोल कर भाग निकला. इस संबंध में अब्दुल बॉडी गैरेज के संतोष शर्मा बताते हैं कि 3 दिन से लगातार पूरा गैरेज के कर्मचारी चोरों को पकड़ने की ताक में रात भर जाग रहा थे कल रात्रि यह चोर 5 की संख्या 2.- 3 बजे के दरमियान में गैरेज में प्रवेश किये और गाड़ियों की बैटरी खोल रहे थे. तभी इन्हें पकड़ कर रस्सी से बांध दिये. पकड़े गये चोरों में आदित्य चौबे व बाबु चौबे पिता अनिल चौबे दोनों सगे भाई है जोकि आकाशवाणी चौक के रहने वाले हैं. सूरज मिंज पिता मुनेशवर मिंज निवासी मैनपाट व सूरज कश्यप पिता अमित कश्यप निवासी मायापुर है जबकि चोरी का सामान खरीदने वाले शिवा व विकास तिवारी है सभी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

चोर गिरोह को पकड़ने की जानकारी जैसे आसपास के लोगों को हुई वेसे ही वहा भीड़ एकत्र होना शुरू हो गया और चोरों की जमकर पिटाई होने लगी. पुलिस को सूचना दी गई. 

Featured Video Of The Day
KGMU Conversion Case: KGMU धर्मांतरण पर और कितने खुलासे? ! | Dekh Raha Hai India | NDTV India
Topics mentioned in this article