मध्य प्रदेश के पन्ना में हुई हीरों की नीलामी, 1 करोड़ 62 लाख की कीमत में बिका 26.11 कैरेट का हीरा

पन्ना के जिला अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने बताया कि ये नीलामी कार्यक्रम 24 और 25 फरवरी को पन्ना में हुआ, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के व्यापारी शामिल हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दो दिनों में 160.80 कैरेट के कुल 88 नग लगभग 3.51 करोड़ रुपये में बिके.
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) जिले में उथली हीरा खदान से छोटे पैमाने पर ईंट के भट्टे का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को प्राप्त 26.11 कैरेट का हीरा नीलामी में 1.62 करोड़ रुपये में बिका है, जबकि बाकी 87 नग 1.89 करोड़ रुपये में बिके हैं. यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी. पन्ना के जिला अधिकारी (Panna District Officer) संजय कुमार मिश्र ने बताया कि नीलामी कार्यक्रम 24 और 25 फरवरी को पन्ना में हुआ, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के व्यापारी शामिल हुए थे.

हीरे की खदानों के लिए प्रसिद्ध पन्ना जिला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से करीब 380 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मिश्र ने बताया कि इन दो दिनों में 160.80 कैरेट के कुल 88 नग लगभग 3.51 करोड़ रुपये में बिके. उन्होंने कहा, ‘‘25 फरवरी को 26.11 कैरेट (26.11 Carat) के हीरे को बोली के लिए रखा गया. बोली (Auction) अच्छी गई और करीब 1.62 करोड़ रुपये में इसकी नीलामी हुई.''मिश्र ने बताया कि पन्ना के किशोरगंज कस्बे के निवासी सुशील शुक्ला को 21 फरवरी को कृष्णा कल्याणपुर इलाके के पास स्थित खदान में यह हीरा मिला था.

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने 31 दिसंबर तक भारत में वीजा आवेदकों को साक्षात्कार की अनिवार्यता से छूट दी

पन्ना के जिला अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने कहा कि हीरे की नीलामी (Diamond Auction) से मिलने वाली राशि में से 12 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर बाकी रकम शुक्ला को दे दी जाएगी. आपको बता दें कि इस हीरे ने 1.62 करोड़ रुपये की बोली हासिल की है, वो हीरा चार भागीदारों द्वारा खोदा गया था, जिन्होंने खदान पर पट्टे के लिए 200 रुपए का भुगतान किया था. नीलामी में कुल मिलाकर अलग-अलग आकार और गुणवत्ता के 28 हीरे दो दिवसीय नीलामी के दौरान 3,51,56,782 रुपए की लागत से नीलाम किए गए. नीलामी में देश भर के हीरा व्यापारियों ने भाग लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: यूक्रेन से लौटने के बाद मुंबई के छात्रों ने भारत सरकार का जताया आभार

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: भारतीय सेना के Cyber Space पर हमला करने में पाकिस्तान फिर नाकाम