सागर में एक ही घर से निकले 16 सांप, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

सागर के एक घर में एक साथ एक ही बिल में 16 सांप मिलने से हड़कंप मच गया. सांपों के इस समूह को सपेरे ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़कर घर से बाहर निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक ही घर से निकले 16 सांप
सागर:

मध्य प्रदेश के सागर में लहरा नाका स्थित एक घर में सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया. परिवार के लोगों ने सांप को पकड़ने के लिए सपेरे को इसकी सूचना दी. जिसके बाद सपेरे ने घर से 16 सांप को पकड़कर बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया. 

रणथंभौर नेशनल पार्क में खुशखबरी, बाघिन ने दिया 3 शावकों को जन्म

दरअसल, लेदरा नाके स्थित राम मंदिर के पास श्याम सुंदर श्रीनिवास के मकान में सांप होने की सूचना पर सपेरे बबलू पवार को बुलाया गया था. सपेरा जब घर पहुंचा तो उसने घर के आस-पास खुदाई की, जिसके बाद उसे एक ही स्थान पर एक ही बिल में एक साथ 16 सांप मिले. जिन्हें सपेरे ने एक-एक रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला. 

वहीं, सभी 16 सांप कोबरा प्रजाति के हैं. जिन्हें रेस्क्यू के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है. स्नेक कैचर बबलू पंवार ने बताया कि राम मंदिर के पास रहने वाले श्याम सुंदर श्रीनिवास के यहां साप होने की सूचना मिली थी, सूचना पर पहुंचकर देखा तो बिल में 16 सांप के बच्चे थे, जिन्हें पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है.
 

Featured Video Of The Day
Top Headlines 18 May 2025: Operation Sindoor | India Pakistan Ceasefire | Rahul Gandhi | ISRO | War