मुंबई की रे रोड में लगी आग से 7 दुकानें खाक, बीते दो हफ्ते में आग की घटनाओं से मारे जा चुके हैं 19 लोग

बीत दो हफ़्तों में मुंबई में आग की आधा दर्जन घटनाएं हुई हैं, जिनमें 19 लोग मारे जा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई के रे रोड में आग लगी थी
मुंबई: मुंबई  की रे रोड पर बीती रात लगी आग में सात दुकानें जलकर खाक हो गईं. इन दुकानों में वेल्डिंग और मरम्मत का काम होता था. दमकल की 6 गाड़ियों और पानी के 4 टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया. बीत दो हफ़्तों में मुंबई में आग की आधा दर्जन घटनाएं हुई हैं, जिनमें 19 लोग मारे गए हैं. कमला मिल्स के 2 पबों में लगी आग में 14 लोगों की मौत हुई थी तो मरोल की मैमुना मंज़िल में लगी आग में एक ही परिवार के 4 लोग जिंदा जल गए थे. मरोल आग की आंच थमी नहीं थी कि कांजुरमार्ग का सिनेविस्ता स्टूडियो भी जल गया जिसमें एक शख्स की मौत हो गई.

अब मुंबई के सेशन कोर्ट में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची

तो सोमवार की सुबह सेशंस कोर्ट में आग लगी तो रात में रे रोड की 7 दुकानें जल गईं. इन दुकानों में वेल्डिंग और मरम्मत का काम होता था. रात करीब साढ़े 12 बजे  लगी आग देखते ही देखते अगल-बगल की दुकानों में फैल गई. 

वीडियो : बेंगलुरु के बार में लगी थी आग 

गनीमत है कि बीती रात रे रोड पर लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Featured Video Of The Day
Trump को मिला 'Operation Sindoor' वाला जवाब! PM Modi की देश से अपील, समझिए स्वदेशी की ताकत
Topics mentioned in this article