महाराष्‍ट्र : चंद्रपुर में शराब माफिया ने पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर को गाड़ी से उड़ाया, मौके पर ही हुई मौत

महाराष्‍ट्र में चंद्रपुर जिले के मोशी चोरगांव इलाके में शराब माफिया ने एक पुलिस उप निरीक्षक को स्कॉर्पियो से उड़ा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस उप निरीक्षक छत्रपति चिड़े की मौके पर ही मौत हो गई.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शराब माफिया ने पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर को गाड़ी से उड़ाया
मौके पर ही हो गई सब इंस्पेख्टर की मौत
महाराष्‍ट्र के चंद्रपुर जिले की घटना
मुंबई: महाराष्‍ट्र में चंद्रपुर जिले के मोशी चोरगांव इलाके में शराब माफिया ने एक पुलिस उप निरीक्षक को स्कॉर्पियो से उड़ा दिया. पुलिस उप निरीक्षक छत्रपति चिड़े की मौके पर ही मौत हो गई. राज्‍य के चंद्रपुर जिले में शराब बिक्री पर पाबंदी है. लेकिन शराब माफिया अक्सर नागपुर से गोशिखुर्द नहर के रास्ते जिले में शराब की तस्करी करते रहते हैं. ऐसी ही शराब तस्करी की टिप मिलने के बाद नागभीड़ पुलिस के उपनिरीक्षक छत्रपति चिड़े अपनी टीम के साथ सुबह सुबह गश्‍त पर थे तभी एक स्कॉर्पियो उन्हें तेजी से जाती दिखी. 

उत्तर प्रदेश: हरदोई जिले में पटरी पर काम कर रहे चार गैंगमैन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

पुलिस ने उसे रोका और उपनिरीक्षक चिड़े उतर कर जैसे ही पीछे की तरफ देखने गये ड्राइवर उन्हें टक्कर मारकर गाड़ी के साथ फरार हो गया. चिड़े को हाल ही में अपराध रोकथाम के लिए सम्मानित भी किया गया था. इस वारदात के बाद उनके घर वालों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. जिले के पुलिस वालों के मनोबल पर भी असर हुआ है. इस बीच पुलिस ने आरोपी साहिल शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है. 

VIDEO: असम में बस हादसा, 7 की मौत
केंद्रीय राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने भी चिड़े की मौत पर दुख जताते हुए भविष्य में फिर कोई शराब तस्कर ऐसी हिम्मत ना करे इसलिए उसे कड़ी सजा दिलाने की बात कही है.
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Indian Navy ने ऐसे किया Karachi Port को लाचार | Pakistan | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article