महाराष्ट्र में 33 लाख रुपये के नए नोट बरामद, पांच हिरासत में

विज्ञापन
Read Time: 1 min
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई: महाराष्ट्र में नवी मुंबई और उल्हासनगर में दो अलग-अलग मामलों में 2,000-2,000 रुपये के कुल 33 लाख रुपये जब्त किए गए हैं. इस सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि नवी मुंबई में 23.70 लाख रुपये के नए नोट जब्त किए जाने के बाद दो लोगों को जबकि उल्हासनगर में 9.76 लाख रुपये पकड़े जाने के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये सभी नोट 2,000 रुपये के हैं.

नवी मुंबई में नए नोट जब्त किए जाने के बारे में पुलिस ने कहा कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, वे नोट के स्रोत के बारे में जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Caste Census: Rahul Gandhi ने Telangana के मॉडल को Bihar से बेहतर क्यों माना? | Khabron Ki Khabar