Dil Kumari Baiga: बड़ी होकर टीचर बनना चाहती है दिल कुमारी, रुला देगी दोनों पैरों से दिव्यांग 11 वर्षीय मासूम की कहानी

Inspirational Story: आदिवासी बैगा समुदाय की दिल कुमारी बैगा जन्म से दिव्यांग है, लेकिन उनके भीतर दुनिया का शीर्षतम पर्वत माउंट एवरेस्ट को छूने का माद्दा है. दिल कुमारी के सपनों के आड़े उसकी दिव्यंगता ही नहीं, उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी है, लेकिन दिल कुमारी रूकना नहीं जानती.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
INSPIRATIONAL STORY OF 11-YEAR-OLD GIRL DISABLED WITH BOTH LEGS DIL KUMARI BAIGA

Heartwarming Story: सिंगरौली जिले में आदिवासी समुदाय की 11 वर्षीय दिल कुमारी बैगा दोनों पैरों से लाचार हैं. भविष्य में दिल कुमारी का पैरों पर खड़े होने का सपना भले ही नहीं पूरा हो पाए, लेकिन बड़ी होकर एक टीचर बनकर देश का भविष्य गढ़ने का उसका जज्बा आपके दिल को जरूर छू लेगा. पढ़ाई के प्रति दिल कुमारी का जुनून और जज्बा किसी को भी ऊर्जा से भरने के लिए काफी है.

आदिवासी बैगा समुदाय की दिल कुमारी बैगा जन्म से दिव्यांग है, लेकिन अपने भीतर दुनिया के शीर्षतम पर्वत माउंट एवरेस्ट को छूने का माद्दा रखती है. दिल कुमारी के सपनों के आड़े उसकी दिव्यंगता ही नहीं, उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी है, लेकिन दिल कुमारी रूकना नहीं जानती.

ये भी पढ़ें-सीधी की बेटी अनामिका बनेगी डाक्टर, सीएम मोहन से लगाई थी गुहार, अब नीट की तैयारी का सारा खर्च उठाएगी सरकार

दिलो-दिमाग को झकझ़ोर देगी 11 वर्षीय लड़की की कहानी

सिंगरौली जिले की आदिवासी समाज की दिल कुमारी की किस्‍मत को ऐसी मार पड़ी है कि वो जन्म से दिव्यांग है. किस्मत दिल कुमारी पर इस कदर कठोर है कि उसका परिवार आर्थिक रूप से इतना सक्षम भी नहीं, जो उसके सपनों के महल को बनाने में कुछ ईटें जोड़ सके. बावजूद इसके दिल कुमारी अपने जुनून से आसमान झूने का का जज्बा रखती है. 

जंगल से लकड़ी लाती हुई दिव्यांग दिल कुमारी बैगा

शिक्षक बनेगी थर्ड क्लास में पढ़ने वाली दिव्यांग दिल कुमारी

टीचर बनने का ख्वाब देख रहीं दिल कुमारी के परिवार की आर्थिक तंगी उसकी राह में रोड़े जरूर अटकाती है, लेकिन तीसरी में पढ़ने वाली दिल कुमारी  बिना रूके चलना चाहती है, ताकि एक दिन टीचर बन सके. दिल कुमारी पढ़ने के साथ घर में मां का हाथ भी बंटाती है. कंधे पर लकड़ियां लादकर घर लाती है, चूल्हा जलाकर खाना भी बना लेती हैं.

ये भी पढ़ें-आधार कार्ड अपडेट से हो रहा काला कारनामा, भूमि अधिग्रहण से किसान को मिला लाखों का मुआवजा ठगों ने उड़ाया

गांव की प्राथमिक पाठशाला में कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली दिल कुमारी बैगा भले ही दोनों पैरों से लाचार है, लेकिन रोजाना स्कूल जाती हैं. अपने नन्हें-नन्हें हाथों के सहारे चलकर स्कूल पहुंचने वाली दिव्यांग बिटियां को उम्मीद है कि एक दिन बड़ी होकर वह शिक्षक जरूर बनेगी.

'बस एक साइकिल मिल जाए तो स्कूलिंग में सहूलियत होगी'

रिपोर्ट के मुताबिक जिले के बरहपान गांव के मुडवनीया टोला निवासी दिल कुमारी बैगा को अब तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नही मिल सका हैं, लेकिन मासूम को फिर भी किसी तरह का मलाल नही हैं. दिल कुमारी सिर्फ इतना चाहती है कि उसे जिला प्रशासन की तरफ से एक ट्राई साइकिल मिल जाए तो उसे स्कूल जाने के लिए सहूलियत होगी.

ये भी पढ़ें-एमपी में कंपकंपी के बीच वायरल हुआ मासूम मोनाली का वीडियो, हॉट केक बना कलेक्टर से छुट्टी की अपील का VIDEO

Advertisement

Featured Video Of The Day
BMC Election Results : फडणवीस के सामने नहीं चला ठाकरे ब्रदर्स का जादू! | Maharashtra News