High Court Order Clinic Sealed: मध्य प्रदेश के उज्जैन में हाईकोर्ट के आदेश पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने मक्सी रोड स्थित एक क्लिनिक को सील कर दिया. यह कार्रवाई एक युवक की मौत से जुड़े मामले में की गई है. क्लिनिक संचालक डॉक्टर ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्हें पहले कोई सूचना नहीं दी गई और न ही कोर्ट आदेश की प्रति उपलब्ध कराई गई.
हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
मक्सी रोड के गणेशपुर में डॉ. रंजन त्रिवेदी नवजीवन क्लिनिक संचालित करते हैं. उनके खिलाफ एक युवक की मौत को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. कोर्ट ने 13 अक्टूबर 2025 को आदेश जारी किया था. इसी आदेश के पालन में गुरुवार को माधव नगर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमार टीम के साथ पहुंचे और क्लिनिक सील कर नोटिस चस्पा कर दिया.
ये भी पढ़ें- "प्रोबेशन पीरियड में भी 100% वेतन देना अनिवार्य..." नए कर्मचारियों के हित में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
मरीज की मौत का मामला
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, क्लिनिक पर पहले लिवर एब्सेस से पीड़ित एक मरीज का इलाज हुआ था, जिसकी बाद में मृत्यु हो गई. यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. विभाग ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई पूरी तरह न्यायालय के निर्देशों के आधार पर की गई है.
डॉक्टर की आपत्ति
क्लिनिक संचालक डॉ. रंजन त्रिवेदी ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के उनका क्लिनिक सील कर दिया गया. न तो उन्हें नोटिस दिया गया और न ही कोर्ट आदेश की प्रति. डॉ. त्रिवेदी का दावा है कि मरीज की मौत हार्ट अटैक से हुई थी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके खिलाफ किसी भी तरह की चिकित्सकीय लापरवाही नहीं पाई गई.
ये भी पढ़ें- भोपाल के यासीन मछली को HC से एक और झटका, फर्जी विधानसभा पार्किंग पास मामले में निरस्त की जमानत अर्जी














