प्रतीकात्मक फोटो
गाजीपुर:
उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के जंगीपुर क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आ जाने से मोटरसाइकिल सवार सीमा सुरक्षा बल :बीएसएफ: के एक जवान समेत तीन युवकों की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ का जवान जितेन्द्र कुशवाहा (25), इबरार खान (22) और सुनील कुशवाहा (24) बृहस्पतिवार की देर रात एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में जंगीपुर थाना क्षेत्र के सआदतपुर गांव के नजदीक तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ का जवान जितेन्द्र कुशवाहा (25), इबरार खान (22) और सुनील कुशवाहा (24) बृहस्पतिवार की देर रात एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में जंगीपुर थाना क्षेत्र के सआदतपुर गांव के नजदीक तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Weather Update: नदियों में उफ़ान...त्राहिमाम कर रहा इंसान! | Khabron Ki Khabar