प्रतीकात्मक फोटो
लखनऊ:
गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने अप्रैल में लखनऊ से मुंबई के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस बारे में उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) नीरज शर्मा ने बताया कि उत्तर रेलवे मुंबई छत्रपति टर्मिनल से चल कर लखनऊ पहुंचने वाली ट्रेन को अपै्रल से 26 फेरों में चलाएगा.
02111-02112 मुंबई छत्रपति टर्मिनल-लखनऊ ट्रेन मुंबई से चार अप्रैल से 27 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी. मुंबई स्पेशल ट्रेन दोपहर 2.20 बजे चलेगी जो दूसरे दिन दोपहर 1.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन पांच अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार को चलाई जाएगी. लखनऊ से ये ट्रेन दोपहर तीन बजे चलेगी जो अगले दिन 4.25 बजे मुंबई पहुंचेगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
02111-02112 मुंबई छत्रपति टर्मिनल-लखनऊ ट्रेन मुंबई से चार अप्रैल से 27 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी. मुंबई स्पेशल ट्रेन दोपहर 2.20 बजे चलेगी जो दूसरे दिन दोपहर 1.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन पांच अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार को चलाई जाएगी. लखनऊ से ये ट्रेन दोपहर तीन बजे चलेगी जो अगले दिन 4.25 बजे मुंबई पहुंचेगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terrorist Attack: भारत अगले 24-36 घंटों में करेगा सैन्य कार्रवाई - Pakistan | Indian Army