योगी आदित्यनाथ का दावा: पूजा में राहुल गांधी को बैठना भी नहीं आता, सोमनाथ मंदिर के पुजारी ने लगाई थी डांट

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'नकल में भी अकल चाहिए. कांग्रेस के नई पीढ़ी के नेता केवल चुनाव के दौरान ही मंदिर जाते हैं.'

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ. (फाइल तस्वीर)
अहमदाबाद:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने नवंबर 2017 में गुजरात के सोमनाथ मंदिर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष उस मंदिर में गए थे तो पुजारी ने उन्हें डांटा था, क्योंकि उन्हें मंदिर में बैठना भी नहीं आ रहा था.  न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अहमदाबाद में भाजपा (BJP) रैली को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा, 'गुजरात के लोगों ने ही राहुल गांधी की पोल खोली है. वह सोमनाथ मंदिर गए और वहां ऐसे बैठ गए जैसे नमाज पढ़ रहे हैं. मंदिर के पुजारी ने उन्हें डांटा और कहा कि यह मंदिर है, पैर के ऊपर पैर रखकर बैठिए.'

साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'नकल में भी अकल चाहिए. कांग्रेस के नई पीढ़ी के नेता केवल चुनाव के दौरान ही मंदिर जाते हैं.' कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन और पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को अयोध्या का दौरा करेंगी. बता दें, राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद केस इस चुनाव में भाजपा और आरएसएस के लिए अहम मुद्दा है. आदित्यनाथ ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'अगर चुनाव न हो तो उनके पास मंदिर जाने का समय नहीं है.'

मायावती का तंज: UP के सीएम की बड़ी दुविधा- योगी रहें या 'चौकीदार', आदित्यनाथ ने कुछ यूं दिया जवाब...

Advertisement

बता दें, नवंबर 2017 में उस वक्त विवाद पैदा हो गया था, जब एक मंदिर में दर्शनार्थियों के रजिस्टर में "गैर-हिंदू" के कॉलम में राहुल गांधी के हस्ताक्षर किए गए थे. हालांकि, कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने राहुल गांधी जी का नाम 'गैर हिंदू' दर्शनार्थी के कॉलम में उनका नाम लिखा है, जिन्हें मंदिर में जाने के लिए विशेष मंजूरी लेनी होती है. 

Advertisement

राम मंदिर पर योगी आदित्यनाथ बोले, रामजन्मभूमि का दावा कभी नहीं छोड़ेंगे हिंदू

Advertisement

वहीं मंगलवार को गुजरात में एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'कुंभ मेले में चार करोड़ श्रद्धालु आए थे. जब कांग्रेस को पता चला कि इतनी संख्या में वहां लोग पहुंचे हैं तो उनके नई पीढ़ी के लोग वहां पहुंच गए. वे कहते थे कि गंगा का पानी साफ नहीं है, लेकिन जब उन्होंने देखा कि लोग उसका पानी पी रहे हैं तो उन्होंने भी वहीं किया.'

Advertisement

मनरेगा को लेकर राहुल गांधी का पीएम पर तंज, कहा- स्कूली बच्चे भी इस योजना को समझ गए पर आप नहीं

गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने गरीबी हटाने संबंधी नये वादे को लेकर कांग्रेस की आलोचना की. गांधीनगर सीट से इस बार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी करते रहे हैं.

(इनपुट- एजेंसी)

राहुल गांधी दुनिया के सबसे झूठ बोलने वाले इंसान : शिवराज सिंह चौहान

VIDEO- हेमा मालिनी के साथ योगी की रैली में खाली कुर्सियां

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच Pakistan के सांसद ने अपने ही PM Shehbaz Shariff को क्यों बुलाया बुजदिल
Topics mentioned in this article