लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की मुंबई इकाई में गुटबाजी, दिल्ली तक पहुंचा मामला

कांग्रेस की मुंबई इकाई (Mumbai Congress) में गुटबाजी की खबरें आ रही हैं. मामला दिल्ली तक पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कांग्रेस की मुंबई इकाई (Mumbai Congress) में गुटबाजी की खबरें आ रही हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस की मुंबई इकाई में गुटबाजी
नेताओं ने की मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात
संजय निरूपम की जगह मिलिंद देवड़ा को अध्यक्ष बनाने की मांग
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं है. कांग्रेस की मुंबई इकाई (Mumbai Congress) में गुटबाजी की खबरें आ रही हैं. कांग्रेस नेता कृपाशंकर सिंह और नसीम खान ने बृहस्पतिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से राजधानी दिल्ली में मुलाकात की और पार्टी के मुंबई इकाई के प्रमुख संजय निरूपम को हटाने की मांग की. कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) को मुंबई कांग्रेस का प्रमुख बनाने पर जोर दिया. सूत्रों की मानें तो कृपाशंकर सिंह और नसीम खान ने निरूपम के ‘एकपक्षीय' काम करने के रवैये पर चिंता जताई. दूसरी तरफ, इस खींचतान और खेमेबाजी के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा सदस्य मिलिंद देवड़ा (Milind Deora)  ने कहा कि मुंबई इकाई में जो कुछ भी हो रहा है, उससे वह ‘निराश' हैं. देवड़ा ने कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने पर फिर से विचार करेंगे और यदि मौजूदा स्थिति कायम रही तो वह राजनीति में नहीं रहना चाहेंगे. 

MP कांग्रेस में ऑल इज़ नॉट वेल! विभागों को लेकर कमलनाथ सरकार में जारी है 'सिर फुटौव्वल'

मिलिंद देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस की मुंबई इकाई गुटबाजी का मैदान नहीं बन सकती, जिसमें (पार्टी के) एक नेता को दूसरे नेता से भिड़ाया जाए. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के अंदरूनी मामलों पर सार्वजनिक तौर पर चर्चा नहीं करना चाहते थे, लेकिन एक हालिया इंटरव्यू में की गई टिप्पणियों ने उन्हें बाध्य कर दिया कि वह मुंबई कांग्रेस को शहर की विविधता का प्रतीक बनाए रखने को लेकर अपनी ठोस प्रतिबद्धता दोहराएं. देवड़ा (Milind Deora) ने कहा कि मुंबई जैसे शहर में लोगों को साथ लाने की जरूरत है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जो कुछ भी हो रहा है उससे मैं निराश हूं और लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मेरे रुख से पार्टी अवगत है. बहरहाल, मुझे अपने केंद्रीय नेतृत्व और हमारी पार्टी की विचारधारा एवं सिद्धांतों को लेकर उसकी प्रतिबद्धता पर पूरा यकीन है'.' देवड़ा ने कहा, ‘‘मैं मुंबई में कांग्रेस के सभी नेताओं से अपील करता हूं कि वे एक टीम के तौर पर एकजुट रहें. (इनपुट-भाषा)

Advertisement

मध्य प्रदेश कांग्रेस में घमासान? राहुल गांधी के सामने भिड़े दिग्विजय-ज्योतिरादित्य सिंधिया!  

Advertisement

'सत्ता में आए तो खत्म कर देंगे तीन तलाक कानून'

Featured Video Of The Day
Amritsar में सुबह फिर बज रहे Sirens, BSF Base Camp के पास दिखाई दिए Drone | India Pak Tensions