Election Results: नतीजे से एक दिन पहले स्मृति ईरानी ने जनता के लिए लिखी ये पोस्ट, जानें क्या कहा?

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से ठीक पहले मोदी सरकार की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कई ट्वीट किए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • स्मृति ईरानी ने किया ट्वीट
  • जनता के लिए लिखी पोस्ट
  • सभी को दिया धन्यवाद
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से ठीक पहले मोदी सरकार की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कई ट्वीट किए. जिसमें उन्होंने न सिर्फ जनता को धन्यवाद दिया बल्कि विपक्ष द्वारा पीएम मोदी पर जुबानी हमला करने की निंदा भी की. फिलहाल स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपने शुरुआती ट्वीट में यह भी जिक्र किया कि 24 घंटे के बाद लोग टीवी के सामने पोल बाय पोल और विश्लेषण देखने के लिए चिपके होंगे, उससे पहले मैं सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं.

जानें, नतीजे आने से एक दिन पहले कन्हैया कुमार क्यों दे रहे हैं लोगों को अपने दोस्त, पड़ोसी या रिश्तेदारों को कॉल करने की सलाह

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ट्वीट किया, ''सिर्फ 24 घंटे बचे हुए हैं.. जब हममें से अधिकांश लोग कल वोट बाय वोट और मतगणना विश्लेषण देखने के लिए टीवी के सामने चिपके रहेंगे. उससे पहले मेरी पार्टी और मेरे नेतृत्व के लिए देश भर में लाखों लोगों के अनगिनत आशीर्वादों के लिए धन्यवाद कहने का यह सही मौका है.''

पश्चिम बंगाल: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह, कहा- मतगणना के दिन वहां गया तो हो जाऊंगा गिरफ्तार

Advertisement

इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, ''हम सभी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और कार्यकर्ताओं की निस्वार्थता का गवाह बनने के लिए विनम्र हैं, जो किसी पद की तलाश नहीं करते हैं, स्वयं के लिए कोई गौरव नहीं है, लेकिन एक नए भारत के निर्माण की प्रबल इच्छा के साथ संचालित होते हैं- लचीला, पुनरुत्थानवादी, सबका साथ, सबका विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.''

Advertisement

उन्होंने लिखा, ''पिछले 5 वर्षों में एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब नरेंद्र मोदी का विपक्ष ने अपमान न किया हो या उनके लिए नफरत भरा बयान न दिया हो. हालांकि, कार्यकर्ता के तौर पर हमें गर्व है कि पीएम द्वारा 'हर प्रयास, हर पहल' पर राष्ट्र का हर नागरिक उनके साथ खड़ा रहा.''

Advertisement

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने लिखा, ''हम केरल और पश्चिम बंगाल में, विशेष रूप से केरल के परिवारों द्वारा किए गए बलिदानों के प्रति सचेत हैं. मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए कभी भी कोई शब्द पर्याप्त नहीं होगा. हालांकि, सबसे अच्छी श्रद्धांजलि यह होगी कि हर दिन हम राष्ट्र निर्माण में रचनात्मक योगदान दें.''

स्वरा भास्कर ने EVM पर किया ट्वीट और विपक्ष पर साधा निशाना, बोलीं- बात कुछ और...

Advertisement

स्मृति ईरानी ने लिखा, ''यह चुनाव जनता बनाम विपक्ष का था. 'भारत के टुकडे होंगे' नारे लगाने वाले अराजकतावादियों के खिलाफ लोग मजबूती से खड़े हो गए. मैं उन नागरिकों को धन्यवाद और आभार जताती हूं, जिन्होंने भारत और उसके भविष्य के लिए विश्वास जताया.''

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: आज सजेगा मंच, Delhi पहुंच रहे सितारे | Janhvi Kapoor | Arijit Singh
Topics mentioned in this article