Election Results: विपक्षी दलों की एकजुटता प्रदर्शित करते हुये आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को ‘एक दूसरे के साथ साथ' बताया है. केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और यादव (Akhilesh Yadav) ने 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद की रणनीति पर विचार विमर्श किया. आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बताया कि केजरीवाल और यादव ने टेलीफोन पर बात कर आगे की रणनीति पर चर्चा की. सिंह ने लखनऊ में यादव से मुलाकात के बाद बताया कि केजरीवाल ने सपा प्रमुख के साथ टेलीफोन पर भविष्य की रणनीति पर चर्चा की.
देर शाम यादव ने सिंह के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट कर कहा ‘‘आप के साथ.'' इसके जवाब में केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ‘‘हम भी आप के साथ है अखिलेश जी.'' सिंह ने बताया कि सभी विपक्षी दलों की प्राथमिकता भाजपा को दोबारा सत्ता में आने से रोकना है.
TMC ने चुनाव आयोग से पूछा: क्या बंगाल में आपातकाल की घोषणा हो गई है? जानें क्या है मामला
इस सिलसिले में तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू 17 मई को केजरीवाल से मिल चुके हैं. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के लिये सात चरण में मतदान पूरा होने के बाद 23 मई को मतगणना होगी.
Video: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मिले चंद्रबाबू नायडू