Yuvraj Singh ने बेटे का रखा ऐसा नाम की सोशल मीडिया पर करने लगा टॉप ट्रेंड, आप भी ले सकते हैं यहां दिए गए नामों से आइडिया

Star babies name : युवराज सिंह के बच्चे का नाम इन दिनों टॉप ट्रेंडिंग है. अगर आप भी चाहते हैं अपने आने वाले बेबी का युनिक नाम तो यहां दी गई लिस्ट से चुन सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Yuvraj Singh ने बच्चे का नाम ओरियन कीच सिंह रखा.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • युवराज ने रखा बच्चे का अलग नाम.
  • ओरियन कीच सिंह है टॉप ट्रेंडिंग बेबी नेम.
  • ओर भी क्रिकेटरों के बच्चों के नाम हैं युनिक.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Cricketer babies name : हाल ही में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पिता बने हैं जिसकी खबर उन्होंने ट्विटर पर दी बच्चे और पत्नी के साथ फोटो साझा करके. जिसके कैप्शन में उन्होंने अपने बच्चे का नाम भी रीवील कर दिया उसके बाद से चारों तरफ बस उसी की चर्चा हो रही है. दिग्गज क्रिकेटर युवराज ने अपने बेटे का नाम बहुत यूनिक रखा है ओरियन कीच सिंह. यह नाम लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि सोशल मीडिया की टॉप ट्रेंडिंग बेबी (top trending baby name) नेम में शामिल हो गया है. 

हालांकि क्रिकेटर युवराज पहले नहीं हैं जिन्होंने अपने बच्चे का नाम युनिक रखा है इसके पहले भी कई क्रिकेटरों के बच्चों के नाम वायरल हो चुके हैं. तो आइए जानते हैं इस लेख में स्टार क्रिकेटर के बच्चों के नाम जिसमें से आप भी अपने बेबी के लिए नाम चुन सकते हैं.

क्रिकेटरों के बच्चों के नाम | Cricketer babies name list

विराट कोहली - वामिका
महेंद्र सिंह धोनी - जीवा
गांगुली - सना 
सचिन - सारा (बेटी), अर्जुन (बेटा)
सहवाग - आर्यवीर और वेदांत
रोहित शर्मा - समायरा
सुरेश रैना - ग्रेसिया
हरभजन सिंह - हिनाया (बेटी) जोवन वीर सिंह (बेटा)
शिखर धवन - जोरावर
दिनेश कार्तिक- कबीर और जियान (जुड़वा बेटे)

बॉलीवुड स्टार के बच्चों के नाम | Bollywood star babies name list

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या - अराध्या
लारा दत्ता और महेश भूपती - सायरा
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा- वियान (बेटा), समिशा (बेटी)
काजोल और अजय देवगन के बच्चे - न्यासा (बेटी) और युग (बेटा)
करण जौहर - यश (बेटा),  रूही (बेटी)
संजय दत्त और मान्यता - शाहरान और इकरा
इमरान हाशमी और प्रवीन - अयान
सेलिना जेटली और पीटर हग - विराज विन्सटन
माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने - रयान और अरीना
करिश्मा कपूर और संजय कपूर - समायरा, कियान राज
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बच्चे - नितारा (बेटी), आरव (बेटा)
करीना कपूर और सैफ अली खान के बच्चे - तैमूर (बेटा), जहांगीर (बेटा)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर


 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 से ठीक पहले Khesari Lal Yadav को कौन सा बड़ा झटका लगा? | Chhapra | Top News
Topics mentioned in this article