बारिश के कारण नहीं कर पा रहे हैं वॉकिंग और जॉगिंग, घर पर करें ये आसान योग, मिलेगी वजन घटाने में मदद

Easy yoga for weight loss : बारिश के मौसम में घर पर किए जाने वाले योगासन काम के साबित हो सकते हैं. इससे वजन को कंट्रोल रखने में मदद के साथ साथ फिजिकल और मेंटल हेल्थ भी बेहतर रहेगा.

Advertisement
Read Time: 3 mins
N

Home Yoga for weight loss: बारिश के मौसम (Rainy season) में वॉकिंग या जॉगिंग पर जाना मुश्किल होता है. यहां तक कि पार्क में जाकर एक्सरसाइज और योग करने में भी परेशानी होती है. ऐसे में जो लोग फिट रहने और वेट मैनेज करने के लिए रेगुलर एक्सरसाइज करते हैं, उन्हें रूटीन फॉलो करने में परेशानी  होने लगती है. इस समय घर पर किए जाने वाले योगासन (Yoga at home) काम के साबित हो सकते हैं. इससे वजन को कंट्रोल रखने में मदद के साथ साथ फिजिकल और मेंटल हेल्थ भी बेहतर रहेगा. आइए जानते हैं कुछ ऐसे योगासन जो आसानी से घर पर किए जा सकते हैं और इनसे वेट मैनेज करने में मिल सकती है मदद (Yoga at home for weight loss) ….

डेंगू फीवर के कारण कम हो गया है प्लेटलेट्स काउंट, लौकी के जूस में मिलाकर पिएं ये खास चीज, तुरंत होगा फायदा

वेट मैनेज करने वाले योगासन, जो आसानी से घर पर किए जा सकते हैं

सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar)

  • हर दिन सूर्य नमस्कार करने से वेट मैनेज करने में मदद मिल सकती है.  सूर्य नमस्कार से वजन घटने के साथ साथ शारीरिक और मानसिक सेहत भी बेहतर होती है. सूर्य नमस्कार से मेटाबोलिज्म बढ़ता है, मसल्स मजबूत होती है और हार्ट हेल्थ पर अच्छा असर पड़ता है.
  • सूर्य नमस्कार करने के लिए सीधे खड़े होकर दोनों हाथों को नमस्कार की मुद्रा में जोड़ें.
  • गहरी सांस लेते हुए हाथों को ऊपर की ओर उठाएं और पीछे की ओर झुकें.
  • आगे की ओर झुकते हुए हाथों को पैर की उंगलियों तक ले जाएं और दाएं पैर को पीछे की ओर ले जाते हुए ऊपर की ओर देखें.
  • दोनों पैरों को पीछे ले जाकर प्लैंक की मुद्रा में आएं
  • धीरे-धीरे घुटनों, छाती और ठोड़ी को जमीन पर लगाएं और फिर सांस छोड़ते हुए भुजंगासन में आएं
  • मुंह नीचे की ओर किए हुए अधोमुख श्वानासन की मुद्रा में आएं.
  • -दाहिने पैर को आगे लाएं और ऊपर की ओर देखें
  • अंत में सीधे खड़े हों और पहली नमस्कार की मुद्रा में वापस आएं.

Photo Credit: iStock

उत्तानासन (Uttanasana)

नियमित रूप से उत्तानासन करने से पेट की चर्बी को कम करने में मदद मिलती है. यह आसन पाचन तंत्र को सुधारता है और रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाता है. यह आसन पीठ दर्द की समस्या में  लाभकारी होता है.

Advertisement

उत्तानासन करने के लिए सबसे पहले सीधे खड़े होकर पैरों को एक साथ जोड़ें और फिर सांस लेते हुए हाथों को ऊपर उठाएं. सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे आगे की ओर झुकें और हाथों से पैर की उंगलियों को छुएं. इस स्थिति में कुछ समय के लिए रुकें और फिर वापस पहली मुद्रा में आ जाएं.

Advertisement

नौकासन (Naukasana)

नियमित रूप नौकासन करने से वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. इससे पेट की चर्बी कम होती है और मांसपेशियों को ताकत मिलती है. शरीर में लचीलापन बढ़ता है.

Advertisement

नौकासन करने के लिए पीठ के बल लेट जाएं और हाथों को शरीर के बगल में रखें और फिर एक साथ सिर, पैर और हाथों को ऊपर उठाएं और शरीर को नाव का आकार दें.  इस स्थिति में कुछ समय तक रुकें और फिर धीरे-धीरे पुरानी स्थिति में वापस आएं.

Advertisement
Yoga Expert के बताए इन एक्सरसाइज  से Monsoon में आपकी Immunity रहेगी मजबूत | Yoga To Boost Immunity

Featured Video Of The Day
Telecom कंपनियों को Supreme Court से नहीं मिली AGR बकाया वसूली पर राहत
Topics mentioned in this article