Yellow Teeth Gel: दांतों के पीलेपन को 2 दिनों में दूर कर सकता है एलोवेरा से बना यह जेल, मुंह की बदबू भी होगी गायब

Yellow Teeth Home Remedies: पीले और गंदे दिखने वाले दांत सेहत के लिए तो बुरे होते ही हैं, साथ ही कई बार शर्मिंदगी का कारण भी बन जाते हैं. घर पर बने इस जेल के इस्तेमाल से आपके दांत एकबार फिर चमकते हुए नजर आएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Aloe Vera Gel For Teeth: पीले दांतों से छुटकारा दिलाएगा यह जेल. 

Yellow Teeth: अगर कहा जाए कि दांतों से पूरे शरीर की सेहत जुड़ी होती है तो इसमें कोई दोराय नहीं होगी. दांत बैक्टीरिया से भरे होंगे तो इससे आपके खाने पर भी प्रभाव पड़ेगा और पेट से जुड़ी कई दिक्कतें होने की संभावना भी बढ़ जाएगी. ऐसे में पायरिया (Pyorrhoea) जमे पीले दांतों (Yellow Teeth) से छुटकारा पाना बेहद जरूरी है. एलोवेरा (Aloe Vera) से घर पर तैयार किए जाने वाले जेल से दांतों को साफ करने पर दांतों का पीलापन, दांतों की सड़न (Teeth Cavity), मुंह से आने वाली बदबू और मसूड़ों से खून निकलने की दिक्कत दूर हो जाएगी. आइए जानें किस तरह इस जेल को तैयार किया जाता है. 

Photo Credit: iStock

Photo Credit: iStock


पीले दांतों के घरेलू उपाय | Home Remedies For Yellow Teeth 


एलोवेरा से दांतों की सफाई के लिए जेल (Teeth Whitening Gel) बनाने के लिए आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा में एक चम्मच एलोवेरा जेल, आधा आधा चम्मच नमक और पुदीने का तेल लेना है. इन सब चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. जरूरत के अनुसार इसमें पानी भी मिलाया जा सकता है. अब इस जेल से अपने दांतों को साफ करें. जिस तरह आप दांतों में टूथपेस्ट (Toothpaste) का इस्तेमाल करते हैं बिलकुल उसी तरह इस होममेड जेल से दांतों को ब्रश करें. ब्रश करने के बाद अच्छी तरह मुंह को धो लें. इस बात का खास ध्यान रखें कि आप इस जेल को ना निगलें. 


इस जेल के इस्तेमाल से आपके दांत साफ होंगे और पीलापन दूर होगा. इसके अलावा मुंह की बदबू, कमजोर दांत, कैविटी और मसूड़ों से खून निकलने (Gum Bleeding) की दिक्कत भी दूर होगी. 

Advertisement

ये तरीके भी आएंगे काम 

  1. दांतों का पीलापन दूर करने के लिए आप स्ट्रोबेरी को पीसकर दांतों को ब्रश कर सकते हैं. 
  2. बेकिंग सोडा (Baking Soda) में नमक मिलाकर ब्रश करने से भी पीले दांतों से छुटकारा मिल सकता है. 
  3. चारकॉल पाउडर को भी दांतों की सफाई में इस्तेमाल किया जा सकता है. 
  4. नारियल के तेल से ऑयल पुलिंग करने से पीलापन दूर हो सकता है. ऑयल पुलिंग के लिए नारियल का तेल मुंह में यहां से वहां घुमाया जाता है. 
     

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article