Year Ender 2024: जाह्नवी कपूर के वेडिंग और पार्टी लुक्स, जिन्हें आप भी नए साल में रिक्रिएट कर सकती हैं

Janhvi Kapoor trending outfits 2024 : अगर आप 2025 में वेडिंग और पार्टी सीजन के लिए तैयार हैं,तो यहां बताए जा रहे जाह्नवी कपूर के लुक्स ट्राई करके एक स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक पा सकती हैं!

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Janhvi Kapoor party looks : आपके आउटफिट्स भी एकदम स्टाइलिश और अट्रैक्टिव हों, तो जाह्नवी कपूर के वेडिंग और पार्टी लुक्स से इंपिरेशन ले सकती हैं.

Janhvi Kapoor trendy looks 2024 : साल 2024 फैशन के लिहाज से काफी खास रहा है. इस साल ग्लैमर वर्ल्ड में फैशन और स्टाइल में काफी कुछ नया देखने को मिला. इस साल बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपने आउटफिट में खूब एक्सपेरिमेंट किया. मार्डन और ट्रेडिशनल के मिश्रण ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए. इस साल एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने फैशन स्टाइल से अक्सर सुर्खियां बटोरती रही हैं, खासकर वेडिंग और पार्टी लुक्स के मामले में. जाह्नवी का स्टाइल क्लासी, ग्लैमरस और ट्रेंडी होता है, जो हर बार उन्हें एक फैशन आइकन बना देता है. अगर आप भी चाहती हैं कि नए साल की पार्टी और वेडिंग फंक्शन में आपके आउटफिट्स भी एकदम स्टाइलिश और अट्रैक्टिव हों, तो जाह्नवी कपूर के वेडिंग और पार्टी लुक्स से इंपिरेशन ले सकती हैं.

अब पपीता करेगा आपके मोटे पेट को पतला, 36 की कमर कर देगा 26, वेट लॉस के लिए खाने का तरीका होता है थोड़ा अलग

 जाह्नवी कपूर साड़ी लुक 2024

Advertisement

साल 2024 में जाह्नवी कपूर के एक से बढ़कर एक साड़ी स्टाइल ने फैंस को दीवाना कर दिया. अब उनकी सफेद साड़ी वाला यह लुक ही देख लीजिए. जिसमें ऑरेंज कलर के फूल पूरी साड़ी पर बने हुए हैं.  जाह्नवी का यह लुक बहुत ही एलिगेंट लग रहा है. इस साड़ी को जाह्नवी ने प्लेन ऑरेंज कलर के ब्लाउज के साथ पेअर किया है. वहीं, हेयर स्टाइल में साइड पार्टीशन करके आगे से बालों को थोड़ा पफ स्टाइल देकर पिन किया है और माथे पर प्लेन लाल बिंदी के साथ पूरे लुक को कंप्लीट किया है. कुल मिलाकर जाह्वनवी का यह लुक बहुत ही सुंदर और सोबर लग रहा है, जिसे आप किसी वेडिंग पार्टी में रिक्रिएट कर सकती हैं. 

Advertisement

Advertisement


वहीं, मरून कलर की यह साड़ी जिसको उन्होंने बिकनी स्टाइल ब्लाउड के साथ पेअर किया है, उन्हें काफी स्टाइलिश दिखा रहा है. इस साड़ी लुक को जाह्नवी ने बालों को सेंटर पार्टीशन और वेवी लुक देकर कंप्लीट किया है. वहीं, मेकअप बहुत लाइट रखा है. कान में मरुन कलर के स्टड पहना है, जो उनके पूरे आउटफिट को जस्टिफाई कर रहे हैं. यह साड़ी लुक भी आप किसी वेडिंग पार्टी में ट्राई कर सकती हैं. यह स्टाइल आपको भीड़ से अलग दिखाएगा. 

Advertisement

गोल्डन कलर की जाह्ववी की यह साड़ी भी आप शादी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं. यह आपको एक रॉयल लुक देगी. इस साड़ी में जरी का काम किया गया है. वहीं, ब्लाउज भी इसका बहुत हैवी है. इसके साथ जाह्लवी कपूर ने कानों में हैवी झुमका पहना है और माथे पर लाल रंग की बिंद लगाई है. वहीं, बालों को साइड पार्टीशन करके खुला रखा है. ओवरऑल लुक जाह्ववी का वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है. 

 जाह्नवी कपूर ड्रेस स्टाइल 2024

सफेद रंग की यह मॉडर्न टच वाली इस साड़ी को भी आप साल 2025 में पार्टी और वेडिंग का हिस्सा बना सकती हैं.  यह आपको एक गर्लिश लुक देगा.इस लुक को आप नए साल में किसी पार्टी और वेडिंग में ट्राई करके लोगों की तारीफे बटोर सकती हैं. हर कोई आपके इस लुक का दीवाना हो जाएगा. 

ग्लिटर वाली जाह्नवी कपूर की यह ड्रेस आप किसी पार्टी में पहनकर जा सकती हैं. यह आपको एक अट्रैक्टिव लुक देगा. इस ड्रेस में जाह्नवी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस ड्रेस के साथ जाह्ववी कपूर ने गले में नेकलेस पहना है, जो पूरे लुक को कॉम्लिमेंट कर रहा है. 

काले रंग की यह बॉडी कॉन ड्रेस भी नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट है. यह लुक काफी हटकर है जिसे आप नए साल की पार्टी में ट्राई कर सकती हैं. 

जाह्नवी कपूर लहंगा चोली स्टाइल 2024

जाह्लनवी कपूक की पीकॉक ड्रेस इस साल खूब चर्चा में रही. इस पूरी ड्रेस में मोर के पंखों को उकेरा गया है. नीले रंग की यह ड्रेस भी आप किसी वेडिंग पार्टी में पहनकर जा सकती हैं. इसके साथ आप हाईपोनी स्लीक हेयर स्टाइल जाह्ववी की तरह स्टाइल कर सकती हैं. 

जाह्लवी की यह लहंगा चोली ड्रेस भी आप वेडिंग फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं. यह मल्टीकलर लहंगा भी बेहद खूबसूरत लग रही है. इसमें जाह्लवी ने अपने लुक को बालों में गजरा लगाकर साउथ इंडियन टच दिया है. जाह्लवी का यह लुक भी फैंस के बीच खूब चर्चा में रहा. 

लाल साड़ी वाला यह लुक भी जाह्नवी का लोगों को खूब पसंद आया. इसमें हरे रंग के ब्लाउज के साथ पहना है. यह लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है. इसमें जाह्लवी ने कान में सहारा स्टाइल ईयर रिंग पहना है और गले में चोकर और माथे पर हरे रंग की बिंदी लगाकर पूरे लुक को कंप्लीट किया है. 

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Death: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था 90वां जन्मदिन