Year Ender 2024: इस साल देखने को मिले ये 5 बेस्ट फैशन हैक्स, आप भी कर लीजिए ट्राई

Best Fashion Hacks: हर साल कई तरह के फैशन हैक्स देखने को मिलते हैं जो स्टाइल और लुक्स को बेहतर करने का काम करते हैं. यहां भी कुछ ऐसे ही हैक्स दिए जा रहे हैं जो आपके लिए बड़े काम के साबित हो सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Fashion Hacks 2024: आप भी इन फैशन हैक्स को बना सकती हैं अपने लाइफस्टाइल का हिस्सा. 

Year Ender 2024: साल दर साल नए-नए ट्रेंड्स देखने को मिलते हैं. कभी चोकर पहनने का ट्रेंड निकलता है तो कभी जींस के साथ क्रॉप टॉप्स या फिर स्कर्ट के साथ भारी स्वेटर. इसी तरह साल 2024 में भी कई फैशन हैक्स (Fashion Hacks) देखने को मिलते हैं. हैक्स असल में जिंदगी को आसान बनाने के लिए होते हैं. कई बार कुछ ड्रेस पहनकर या किसी जूते को स्टाइल करने पर उसमें कुछ कमी नजर आती है तो उसके लिए कोई हैक आजमाकर देखा जाता है. हैक्स यानी की कुछ जुगाड़ लगाना. फैशन की दुनिया में आयदिन होने वाले बदलावों के पीछे भी इसी तरह के जुगाड़ हैं जो कभी किसी ने आजमाए और ट्रेंड पर ट्रेंड बन गए. साल का अंत करीब है और ऐसे में चलिए देखते हैं साल 2024 में कौनसे फैशन हैक्स देखने को मिले हैं. 

Vitamin C खाना या विटामिन सी लगाना, त्वचा के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद जानिए स्किन डॉक्टर से

साल 2024 के बेस्ट फैशन हैक्स | Best Fashion Hacks Of Year 2024 

बुलेरो स्टाइल में स्वेटर पहनना 

इस साल के बड़े फैशन हैक्स में से एक हैक यह देखने को मिला कि अपने सादे से स्वेटर को बुलेरो स्टाइल में किस तरह पहना जाता है. यह हैक डिजिटल क्रिएटर अनुष्का हजरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसके लिए अपने स्वेटर को उल्टा करें और स्वेटर के गले को रबड़ बैंड से बांध लें. इसके बाद स्वेटर के कमर वाले हिस्से से सिर को घुसाएं और बस बन गया आपका बुलेरो स्वेटर. जींस के ऊपर स्पेगटी डालने के बाद इस स्टाइलिश तरीके से स्वेटर को पहना जा सकता है. 

लोंग ड्रेस को शेप देना 

कई बार ऐसी लोंग ड्रेसेस (Long Dresses) होती हैं जो देखने में तो बेहद खूबसूरत होती हैं लेकिन उनमें कोई शेप नजर नहीं आती है. अगर आपके पास ऐसी ही कोई ड्रेस है तो एक रबड़बैंड के इस्तेमाल से आप ड्रेस को अच्छी शेप दे सकती हैं. इसके लिए ड्रेस के अंदर वाले हिस्से पर कमर के पास रबड़ बैंड लगा लें. इसे किसी कड़े के साथ भी बांधा जा सकता है. 

केप लुक में दुपट्टा 

आपने अलग-अलग तरह से दुपट्टा पहनने के कई वीडियो देखे होंगे लेकिन यहां दिया तरीका शायद ही कभी देखा हो. इस हैक को इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर ईसा बोराह ने शेयर किया है. दुपट्टा स्टाइल करने के लिए उसके दोनो छोरों को चोकर के दोनों किनारों पर पिन की मदद से लगा दें. अब चोकर को गले पर टांगें और दुप्ट्टे को केप की तरह लटका लें. देखने में यह लुक बेहद स्टाइलिश नजर आता है. 

Advertisement
शर्ट का हटकर स्टाइल 

अपनी सादी सी शर्ट को भी आप एकदम हटकर तरीके से स्टाइल कर सकती है. इसके लिए सफेद या किसी भी शर्ट को आम तरीके से पहन लें. इसके बाद शर्ट के कोलर पर किसी रिबन को बो बनाकर बांध लें. आप चाहे तो अपनी पैंट्स के साथ रिबन मैच कर सकती हैं. 

Advertisement
ऑफ शोल्डर टॉप का हैक 

ऑफ शोल्डर टॉप्स के साथ एक ही दिक्कत होती है कि इन टॉप को पहनने के बाद हाथ ऊपर किए जाएं तो टॉप खिससकर ऊपर हो जाता है और कंधों पर चढ़ जाता है. ऐसे में आपको करना बस यह है कि टॉप के अंदर बाजू लगे रिबन को दूसरे छोर पर पिन से लगाएं. अब इसमें हाथ घुसाते हुए स्लीव्स में हाथ डालें. ऐसा करने पर ऑफ शोल्डर टॉप बार-बार ऊपर की तरफ नहीं खिसकेगा. इस हैक को इंस्टाग्राम पर मेघा सीहरा ने शेयर किया है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Lt Gen. KJS Dhillon (Retd.) की किताब में भारत की 'Deep Strike' का पूरा ब्यौरा