Year Ender 2023: न्यू ईयर पर कुछ ऐसे सजाएं घर, करें नये साल का खूबसूरती से स्वागत 

New Year Decorations: हर साल की ही तरह इस साल के जाने का समय भी आ गया है. ऐसे में घर को किस तरह सजाया जा सकता है उसका आइडिया यहां से ले लीजिए. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
New Year Decor: नये साल पर इस तरह आप भी सजा सकते हैं घर. 

Happy New Year 2024: नया साल भी किसी त्योहार से कम नहीं होता है. हम नये साल पर घर को सजाते हैं, अलग-अलग तरह के पकवान पकाते हैं या खरीद कर लाते हैं और पार्टी भी करते हैं. अब साल 2023 जाने वाला है और साल 2024 बस आने ही वाला है. ऐसे में नये साल के स्वागत के लिए घर को सजाना तो बनता है. यहां ऐसे कुछ आइडियाज दिए गए हैं जिनकी मदद से आप अपने घर को सजा सकते हैं. घर को पार्टी के लिए सजाने (Party Decoration) के तरीके भी यहां हैं तो घर की बेसिड डेकोरेशन का आइडिया भी आपको यहां मिल जाएगा. 

Christmas Looks 2023: क्रिस्मस पर दिखना है सबसे अलग, तो इस तरह थीम पर हो जाइए तैयार 

न्यू ईयर डेकोरेशन आइडिया | New Year Decoration Ideas 

न्यू ईयर की पार्टी (New Year Party) दे रहे हैं तो घर की कुछ इस तरह से डेकोरेशन कर सकते हैं. आपको सबसे पहले कोई कलर चुनना है थीम के लिए, जैसे यहां गोल्डन और सिल्वर चुना गया है. हैप्पी न्यू ईयर के स्टीकर को दीवार पर सजाएं और सामने टेबल पर प्लेट्स, गिलास और कप्स वगैरह रख दें. 

Advertisement

दिसंबर के आखिरी दिनों के लिए जब डेकोरेशन की जाती है तो वो डेकोरेशन क्रिस्मस और न्यू ईयर दोनों मौकों के लिए होती है. क्रिस्मस ट्री इस डेकोरेशन में होता ही है. आप कलरफुल क्रिस्मस नहीं चाहते हैं तो सिर्फ एक ही रंग की लाइट्स से क्रिस्मस ट्री को सजा सकते हैं. इसकी वाइब बेहद अलग होगी. 

Advertisement
Advertisement

अगर आपके घर में स्पेस कम है या फिर आप क्रिस्मस ट्री नहीं खरीद रहे तो इस तरह लाइट्स की मदद से दीवार पर क्रिस्मस ट्री बना सकते हैं. यह ट्री सुंदर भी है और क्रिस्मस पार्टी (Christmas Party) के लिए परफेक्ट भी. 

Advertisement

घर की डेकोरेशन में सिर्फ क्रिस्मस ट्री को ही नहीं सजाया जाता बल्कि दीवारों को भी सजाएं. आप हरी क्रिस्मस ट्री वाली नकली घास को अलग करके लड़ियां बना सकते हैं और इसे सजाकर दीवारों पर टांग सकते हैं. 

क्रिस्मस पार्टी के लिए और फोटोग्राफी के लिए आप इस तरह की डेकोरेशन कर सकते हैं. मैटेलिक गुब्बारे लाएं और उन्हें हर तरफ सजा दें. साथ ही गोल्डन लड़ियों का बैकड्रॉप तैयार करें. 2023 को बाय कहते हुए 2024 के बलूंस लगाकर सेलिब्रेट करें. 

Featured Video Of The Day
Rozgar Mela: देश भर में 45 जगहों पर रोज़गार मेलों का आयोजन, PM Modi ने सौंपे नियुक्ति पत्र
Topics mentioned in this article