Year Ender 2023: इन अनोखे फूड रेसिपीज से भरा रहा सोशल मीडिया, अजीब कांम्बिनेशन्स को लोगों ने किया पसंद

Viral Food Recipes of 2023: इंटरनेट पर आए दिन अजीब सी चीजें वायरल हो जाती है. इन्हें लोग बहुत पसंद भी करते हैं. आइए आपको बताते हैं साल 2023 में वायरल हुए ऐसे ही कुछ अजीब फूड रेसिपिज के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Trending Food: 2023 में ये खाने की चीजें हुई बहुत वायरल.

अंकित श्वेताभ: इंटरनेट के आने से लोगों को बहुत सारे तरीकों से फायदा पहुंचा हैं. अब कंटेंट क्रिएटर और व्यूअर सिधे एक दूसरे से कनेक्ट कर पाते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कंटेंट का सागर है. फूड लवर्स के लिए भी यहां एक खास जगह है. अलग-अलग और अजीब फूड कौमंबिनेशन (Food Combinations) से पूरा इंटरनेट भरा पड़ा है. ऐसे में साल 2023 में कुछ ऐसे खास फूड रेसिपिज (Special Food Recipes of 2023) थे जो इंटरनेट पर बहुत ज्यादा वायरल हुए. आइए जानते हैं इनके बारे में.

साल 2023 में वायरल हुए फूड आइटम्स | Viral Food Items of 2023

डेरी मिल्क ऑमलेट

दिल्ली के फेमस ऑमलेट वाले अंकल के नाम से साल 2023 में काफी वीडियो वायरल हुए. लेकिन इन अंकल का डेरी मिल्क ऑमलेट बहुत फेमस हुआ. इसे बनाने के लिए अंडे के ऑमलेट बनाते हुए उसमें डेरी मिल्क को कद्दूकस करके डाला जाता है.

टोमैटो आइसक्रीम

तरह-तरह के आइसक्रीम रोल्स भी 2023 में बहुत वायरल हुए. लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा वायरल और फेमस टमाटर वाली आइसक्रीम हुई थी. इस वीडियो में एक स्ट्रीट वेंडर टमाटर में दुध और चॉकलेट सिरप मिलाकर आइसक्रीम रोल बनाता है.

ओरियो पकौड़ा

सोशल मीडिया पर ओरियो पकोड़ा के नाम से भी डिश बहुत फेमस हुआ. प्याज और पनीर पकोड़ा से हटकर लोगों ने इस अजीब डिश को बहुत पसंद किया. बनाने में भले ही आसान है ये लेकिन इसका स्वाद सबको पसंद नहीं आ सकता है.

एप्पल इडली

चावल, सूजी या उड़द की इडली के अलावा 2023 में सेब से बनी इडली भी बहुत वायरल हुई. इस वीडियो में बनाने वाला सेब को छोटे पीस में काटकर इडली के बैटर में मिलाता हैं और बनने के बाद सेब को काटकर सजाता है. 

वैनिला पानी पुरी

इंटरनेट पर आपको सबसे ज्यादा फूड एक्सपेरिमंट पानी पुरी के साथ ही देखने को मिलते हैं. इसी तरह से 2023 में वैनिला पानी पुरी की रेसिपी बहुत वायरल हुई. इसमें पानी पुरी के अंदर आलू की जगह वैनिला आइसक्रीम डालकर दिया जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court का ऐतिहासिक फ़ैसला, हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article