Cappuccino Recipe: फिटनेस एक्सपर्ट और सेलेब्रिटी ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला (Yasmin Karachiwala) अक्सर अपने टिप्स और ट्रिक्स इंस्टाग्राम (Instagram) के माध्यम से सभी से शेयर करती रहती हैं. कभी यास्मीन फिट रहने के लिए एक्सरसाइज बताती हैं तो कभी डाइट (Diet) में क्या शामिल किया जाए और क्या नहीं बताती हैं. इस बार यास्मीन सभी के लिए अपनी स्पेशल कैपेचीनो रेसिपी लेकर आई हैं. यास्मीन के अनुसार यह उनकी फेवरेट कॉफी (Coffee) है और इसे बनाना भी बेहद आसान है. इस वीडियो को देखकर आपको और बेहतर आइडिया मिल जाएगा कि किस तरह कैपेचीनो (Cappuccino) को तैयार किया जाए.
स्वादिष्ट कैपेचीनो बनाने की रेसिपी | Tasty Cappuccino Recipe
गर्म पानी - 1 कप
कॉफी - डेढ़ चम्मच
कोकोनट शुगर - 1 चम्मच
नारियल का दूध या सादा दूध - 1/4 कप
दालचीनी - 1 चम्मच
यास्मीन की तरह कैपेचीनो कॉफी बनाने के लिए आपको एक ब्लेंडर में दालचीनी छोड़कर बाकी सभी सामग्री को मिलाकर ब्लेंड कर लेना है. यास्मीन ने इस कॉफी के लिए नारियल के दूध (Coconut Milk) का इस्तेमाल किया है लेकिन आप चाहें तो सादे दूध से भी इसे बना सकते हैं. आखिर में एक कप में कैपेचीनो को छानें और एक चम्मच दालचीनी पाउडर को ऊपर से छिड़क कर इस कैफे जैसी कैपेचीनो का मजा लें.
आप यास्मीन के बताए तरीके के अलावा भी एक और तरह से कैपेचीनो घर पर तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको कॉफी, दूध, एक बंद होने वाले कंटेनर, केतली, चीनी और एक कप पानी की जरूरत होगी.
कैपेचीनो बनाने के लिए एक कप पानी को केतली या किसी और बर्तन में गर्म कर लें. अब एक कप के हिसाब से 1-2 चम्मच कॉफी डालकर उसमें अपने स्वादानुसार चीनी मिला लें. अब जरूरत के अनुसार दूध डालकर पकाएं. उबाल आने पर किसी टाइट बंद होने वाले कंटेनर में तैयार कॉफी को डालकर अच्छे से शेक करें और जब झाग बन जाए तो कप में निकाल लें. इसपर ऊपर से दालचीनी छिड़की जा सकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.