World Suicide Prevention Day: अपने किसी करीबी में नजर आने वाले सुसाइड के इन 6 लक्षणों को ना करें नजरअंदाज 

World Suicide Prevention Day 2022: व्यक्ति अनेक कारणों के चलते सुसाइड करने का मन बना सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप वक्त रहते उसमें नजर आने वाले लक्षणों की पहचान करें और उसकी जान बचाएं. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
World Suicide Prevention Day: इस तरह पहचाने जा सकते हैं सुसाइड के लक्षण. 

World Suicide Prevention Day 2022: सुसाइड यानी आत्महत्या एक ऐसी समस्या है जिससे विश्वभर को जूझना पड़ रहा है. कब किसी व्यक्ति के मन में इतनी निराशा भर जाए कि वह सुसाइड (Suicide) करने पर मजबूर हो जाए कह नहीं सकते. लेकिन, अगर ध्यान दिया जाए तो अपने किसी करीबी को सुसाइड जैसा गंभीर कदम उठाने से आप रोक सकते हैं. बता दें कि हर साल 10 सिंतबर के दिन को जागरूकता फैलाने के लिए वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे घोषित किया गया है. सुसाइड से किसी को रोकने के लिए बस किसी दोस्त या करीबी के सुसाइडल बातों (Suicidal Thoughts) और अन्य लक्षणों (Suicide Warning Signs) को किसी हालत में नजरअंदाज नहीं करना है. निम्न ऐसे ही कुछ लक्षणों की सूची दी गई है जिससे पहचाना जा सकता है कि कोई व्यक्ति सुसाइड के बारे में सोच रहा है या यह कदम उठाने वाला है. 

Hindi Diwas 2022: बच्चों की हिंदी दिखाई देती है कीड़े-मकौड़ों जैसी, तो लिखावट सुधारने में काम आएंगे ये 6 तरीके


सुसाइड से जुड़े लक्षण और रोकथाम | Suicide Warning Signs And Prevention 

  1. अक्सर देखा गया है कि जो व्यक्ति सुसाइड करने के बारे में सोच रहा है उसमें अत्यंत उदासी (Depression) नजर आने लगती है. ऐसा व्यक्ति अपने वर्तमान और भविष्य को लेकर निराशा के भाव में चिंता प्रकट करने लगता है. 
  2. खुदको मारने की धमकी देना भी सुसाइड का लक्षण कहा जा सकता है. अगर व्यक्ति किसी बात से निराश होने पर या फिर लड़ाई-झगड़ा करने पर इस बात का जिक्र करता है कि वह खुदको खत्म कर लेगा तो आपको इसपर खासा ध्यानकेंद्रित करने की जरूरत है. 
  3. कई लोग सुसाइड के बारे में सोचना शुरु कर देते हैं. वे आपसे इस तरह की बातें करने लगते हैं कि उनकी इच्छा होने लगी है कि वे जिंदगी को खत्म (Life End) कर लें. 
  4. अचानक से जानलेवा दवाइयों की खरीदारी करना, रस्सी खरीदना, हथियार लाना या फिर जहर (Poison) आदि खरीदना सुसाइड का लक्षण है. 
  5. कई बार सुसाइड करने से पहले व्यक्ति अपने करीबियों या दोस्तों से बातें करते हुए कहते हैं कि वे बंद-बंद महसूस करने लगे हैं और किसी मुश्किल से बाहर निकलने का रास्ता उन्हें सिर्फ मृत्यु लगने लगा है. आपको अपने दोस्त की इस तरह की बातों को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए. 
  6.  सुसाइड या मृत्यु के बारे में बात करना, लिखना या फिर पेंटिंग आदि बनाने लगना. 
  7. अपने करीबियों को बिना किसी बात के अलविदा कहना या अपनी कीमती चीजों को दोस्तों व घरवालों को हमेशा के लिए देने लगना. यह भी सुसाइड का लक्षण हो सकता है. 


अगर आपको उपरोक्त लक्षणों में से कोई भी लक्षण अपने करीबी व्यक्ति में दिखने लगा है तो उससे बात करें, उसे समझाने की कोशिश करें और हो सके तो किसी की मदद लें. सुसाइड के बारे में बात करने पर वह व्यक्ति सुसाइड करने के लिए अपना मन नहीं बनाएगा बल्कि खुद को रोक लेगा. आपकी समझदारी और सांत्वना किसी का जीवन बचा सकती है. 

Advertisement

Grandparents' Day 2022:  दादा-दादी के प्रति बच्चों में इस तरह लाएं लगाव की भावना, रिश्तों में भर जाएंगे नए रंग 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Ganesh Chaturthi 2022: सोनू सूद ने परिवार संग दी गणपति बप्पा को विदाई

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE